अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -30 और क्राइम ब्रांच सेक्टर -17 की संयुक्त टीम ने आज एक 25 हजार रूपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। यह बदमाश भंवर हत्याकांड का मुख्य आरोपित हैं। इस बदमाश को सदर बल्ल्भगढ़ थाने में दर्ज मुकदमा नंबर -309, दिनांक 22 जून 2019, भारतीय दंड सहिंता की धारा 148, 149 , 302 व आर्म एक्ट में गिरफ्तार किया गया हैं। यह जानकारी आज एसीपी मुख्यालय आदर्शदीप सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेन्स में दिए हैं।
एसीपी मुख्यालय आदर्शदीप सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सदर बल्ल्भगढ़ थाने में मुकदमा नंबर -309 वर्ष 2019 का आरोपित सुनील उर्फ़ लाला हैं जिसपर फरीदाबाद पुलिस ने 25 हजार रूपए का ईनाम घोषित हैं, को मंगलवार को क्राइम ब्रांच-30 व क्राइम ब्रांच सेक्टर -17 की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपित सुनील उर्फ़ लाला ने बताया कि मेरे जीजा मनीष निवासी गांव मुंझेड़ी जिसकी रंजिश के चलते भंवर के नजदीकी कुछ बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।
उसी के मर्डर में भंवर निवासी गांव मुंझेड़ी हमारे परिवार को डरा धमकाकर राजीनामे का दवाब बना रहा था। यह भी बताया कि उसने तभी सोच लिया था कि वह अपने जीजा का खून का बदला खून से लेगा जिसके चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर भंवर को मार दिया। उनका कहना हैं कि इस आरोपित पर लड़ाई झगड़े व अवैध हथियार रखने के कई मुकदमें दर्ज हैं। इससे पहले इस आरोपित के साथी सचिन , मोहित , अमित , प्रदीप , बृजेश को गिरफ्तार किया जा चूका हैं।