Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली

दो दिन से गायब पालतू कुत्‍ता मरा मिला, मालिक ने गम में दे दी जान

नई दिल्ली: एक शख्‍स का पालतू कुत्‍ता गायब हुआ तो दो दिन बाद मरा मिला. कुत्‍ते की मौत का उस शख्‍स को इतना गम हुआ कि उसी दिन घर में फांसी लगा कर आत्‍महत्‍या कर ली. यह मामला मध्‍य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का है.दरअसल,मामला छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोनपुर मल्टी स्थित घर का है, जहां रहने वाले सोमदेव अपने पालतू कुत्ते की दो दिन पहले मौत हो जाने से आहत थे. कुत्ते की मौत के बाद उसने अपने सूने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच में जुट गई.

मृतक सोमदेव के बेटे अमन मण्डल ने बताया कि हमारे घर एक कुत्ता था, जिसकी सुबह मौत हो गई. कुत्ते की मौत का पिता को दुख था. उन्होंने ड्रिंक किया था. हम दोपहर 1 बजे काम से घर वापस आए तो देखा तो उन्होंने गले में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली है.कोतवाली थाना प्रभारी मनीषराज भदौरिया ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली और उसकी मौत हो गई है.

पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो जानकारी मिली कि सोमदेव नाम का व्यक्ति है, उसका 2 दिन पहले कुत्ता गुम हो गया था और बाद में मृत अवस्था में पाया गया था. सोम देव उसकी मौत से गम में था. परिजनों से पूछताछ करने पर बताया गया कि कुत्ते के मरने के गम में फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है.अभी इस मामले की जांच की जा रही है.

Related posts

दिल्ली/चंडीगढ़:जीवन के पहले से आखिरी कदम तक साथ चलने वाली ‘चप्पलें’ होंगी जेजेपी का चुनाव निशान

Ajit Sinha

साइबर ठगी करने के 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार,9. 5 लाख नगद, एक लेपटॉप,9 फोन, 40 सिम कार्ड बरामद।

Ajit Sinha

राहुल गांधी का पहले दिन का पदयात्रा, ये पदयात्रा आमजनों के अंदर कुछ तो बदलाव लाएगा-देखें वीडियो।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!