Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली मनोरंजन राष्ट्रीय वीडियो

बर्थडे के मौके पर वायरल हुआ ऐश्वर्या राय का थ्रोबैक वीडियो, ‘निम्बूड़ा’ सॉन्ग पर यूं मचाया धमाल

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय को दुनिया की सबसे सुंदर महिलाओं में से एक माना जाता है. उनकी खूबसूरती के दीवाने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं. आज ऐश्वर्या राय अपना 47वां बर्थडे मना रही हैं. इस मौके पर उन्हें फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी बधाई दे रहे हैं. ऐश्वर्या राय के बर्थडे पर उनके थ्रोबैक वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं. ऐश्वर्या राय का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस ‘निम्बूड़ा’ पर डांस कर रही हैं.

ऐश्वर्या राय का यह वीडियो स्क्रीन अवॉर्ड का है और यह काफी पुराना है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस कैसे अपने सुपरहिट सॉन्ग्स पर स्टेज परफॉर्मेंस दे रही हैं. वीडियो को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है. उनके इस वीडियो पर फैन्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

View this post on Instagram

This masterpiece performance in this part🎶💜😍😍😍😍 . . . . احب المقطع مررره😍😍😍 مزيج بين الرقص الهندي و الموسيقى اللاتينية 💜 ابداااع من السيدة راي باتشان كالعادة 🔥💜😍 . . . . #20yearsOfHamaraDilAapkePaasHai . #aishwarya #aishwaryarai #aishwaryaraibachchan #WeLoveAishwarya #shakira #Beyoncé #katyperry #Rihanna #camilaCabello #maluma #zaynmalik #LegendOfBollywood #MostBeautifulWomen #missworld #beauty #Bollywood #Hollywood #Algeria #SaudiArabia #PonniyinSelvan #ايشواريا #اشواريا #اشواريا_راي #اشواريا_راي #أيشواريا_راي #آيشواريا_راي #ديبيكا_بادكون #ايشواريا_راي_باتشان

A post shared by Aishwarya Rai Bachchan (@aishwaryarai._) on


वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय फिल्म ‘फन्ने खान’ में नजर आई थीं.ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म मेलफिसेंट: मिस्ट्रेस ऑफ एविल के हिंदी वर्जन के लिए हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलीना जॉली की जगह लेती नजर आएंगी. इस फिल्म के लिए उन्होंने एंजलीना जॉली का लुक भी अपनाया था,

जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा एक्ट्रेस ने कुछ ही दिनों पहले पेरिस फैशन वीक में अपना डेब्यू किया है. इसके अलावा वह मणिरत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म में भी नजर आ सकती हैं. साथ ही वह अनुराग कश्यप की ‘गुलाब जामुन’ में भी नजर आ सकती हैं.

Related posts

कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन के प्रांगण में काले कपडे पहन कर किया जोरदार प्रदर्शन, लोकसभा में हुआ हंगामा।

Ajit Sinha

हरियाणा पुलिस के कडे़ इंतजाम, निर्भिक होकर मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र के पर्व में उत्साहपूर्वक करे मतदान: डीजीपी 

Ajit Sinha

ग्रीन फिल्ड कालोनी के लोगों को घर में रखे हुए कूड़े को उठाने की चिंता, इस चिंता को योग से कैसे करें दूर, देखिए वीडियो।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!