अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने आज एक जिम मालिक को करोड़ों रूपए की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं। आरोपित ज़िम मालिक का नाम राहुल नारंग हैं। इस आरोपित जिम मालिक राहुल नारंग को आर्थिक अपराध शाखा में दर्ज मुकदमा नंबर -149 /19 में गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपित राहुल नारंग, ग्रेटर कैलाश -2 , नई दिल्ली का रहने वाला हैं।
पुलिस के मुताबिक एक कंपनी के निदेशक हरभिज सिंह ने वर्ष 2018 में एस -569,ग्रेटर कैलाश , नई दिल्ली में एक प्रॉपर्टी का सौदा किया था। इस प्रॉपर्टी का सौदा करने से पहले उन्होनें राहुल नारंग जिम मालिक और उसके परिवार के सदस्य सुश्री शेफाली नारंग,सुश्री रचना नारंग, और राजिंदर नारंग से पूछ लिया था कि इस प्रॉपर्टी पर किसी भी प्रकार का कोई लेनदेन हैं या नहीं तो सभी लोगों ने उन्हें कहा था कि इस प्रॉपर्टी पर किसी प्रकार का लोन और टैक्स बकाया नहीं हैं। इसके बाद वह इस प्रॉपर्टी खरीदने पर सहमत हुए और उसे 10 करोड़ रूपए दे दिए।
इसके बाद उन्हें मालूम हुआ कि इंटेक कैपिटल लिमिटेड और इंडिया बुल्स हाऊसिंग फाइनेंस बैंक से होम लोन लिए हुए हैं। इसके झूठ बोलने उन्हें करोड़ों रूपए का नुकशान हुआ हैं। जांच पड़ताल के बाद आर्थिक अपराध शाखा ने साजिश के तहत धोखधड़ी और विश्वास घात करने के जुर्म में जिम मालिक राहुल नारंग को गिरफ्तार किया हैं।