Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद वीडियो

फरीदाबाद: डीएलएफ इंडस्ट्रियल इलाके में आज एक एक्सपोर्ट  कंपनी में लगी भयानक आग, 18 दमकल की गाड़ियों पर पाया काबू

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: डीएलएफ इंडस्ट्रियल इलाके में एक एक्सपोर्ट कंपनी में भयानक आग लग गई। जब इस कंपनी में आग लगी तो उस वक़्त सैकड़ों लोग कार्य कर रहे थे पर समय रहते हुए सभी स्टाफ को बाहर निकाला गया। इस आग की खबर मिलते ही सेक्टर -31 थाने के एसएचओ संदीप कुमार अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके साथ दमकल की लगभग 18 गाड़ियां एक -एक करके मौके पर पहुँच गई और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। दमकल कर्मियों की घंटों के मशक्कत के लगी आग काबू पाया गया।  आग लगने कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया हैं। नुकशान का आकलन अभी किया जा रहा हैं 
कंपनी के एक अधिकारी की माने तो आज दोपहर के लगभग साढ़े 12 बजे कंपनी में  सैकड़ों स्टाफ अपने सीटों पर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान कंपनी की दूसरी  मंजिल पर अचानक शार्ट शर्किट के कारण भयानक आग लग गई। आग बुझाने का सामान कंपनी में मौजूद था जिससे आग बुझाने का प्रयास किया गया पर यह आग कपडे होने के कारण अंदर खाने फैलती हुई चली गई और यह आग तीसरी मंजिल तक पहुँच गई। इस बीच में उन्होनें सेक्टर – 31 थाना के एसएचओ संदीप कुमार और पुलिस कण्ट्रोल रूम को दी गई।

इसके तुरंत बाद कंपनी के अंदर से सभी स्टाफों को बाहर निकाला गया। इसके साथ ही एसएचओ संदीप कुमार अपने टीम के साथ मौके पर तुरंत पहुँच गए और साथ ही एक -एक करके दमकल की लगभग 18  गाड़ियां पहुँच गई  और पुलिस और दमकल कर्मी अपने अपने कार्य में जुट गए। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि आग में नुकशान तो काफी हुआ हैं पर इसका आकलन तो बाद में किया जाएगा प्रथमिकता हैं इस वक़्त आग पर काबू पाना। यहां रेडीमेड कपडा तैयार किया जाता हैं और विदेशों भेजा जाता हैं। 

Related posts

गुरुग्राम :पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा ब्यवस्था के पुख्ता इंतजाम में 16 एसपी, 50 एसीपी, 4000 पुलिस कर्मी तैनात किए हैं।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: डीटीपी इंफोर्स्मेंट एंव विजीलैंस की टीम ने आज गांव मच्छगर और दयालपुर की दो अवैध कालोनियों में की तोड़फोड़

Ajit Sinha

फरीदाबाद: जे.सी. बोस विश्वविद्यालय शहर में ई-कचरा संग्रह एवं प्रबंधन के लिए लगायेगा ई-बिन

Ajit Sinha
error: Content is protected !!