Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

एक ऐसे डकैत को पुलिस ने अरेस्ट किया हैं जो लुटे गए 40 लाख में से गर्ल फ्रेंड को इस दिवाली पर स्कोडा कार गिफ्ट में देने वाला था। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की एसओएस -1 क्राइम ब्रांच की टीम ने आज 50000  रूपए के ईनामी अंतर्राजीय डकैत सुरेंद्र उर्फ़ सोनू को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किए गए इस डकैत से पुलिस ने लुटे गए 39 लाख रूपए नगद व एक कार बरामद की हैं। इस डकैत ने गर्ल फ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए डकैती की वारदात को अंजाम दी थी। पुलिस की माने तो इस डकैत पर कुल डकैती, लूट व हत्या की कोशिश करने का सनसनी खेज डकैती के तीन मुकदमें दर्ज हैं। इनमें से दिल्ली के नरेला में दो मुकदमें व हरियाणा के खरखौदा, सोनीपत में एक मुकदमा दर्ज हैं। 

पुलिस के मुताबिक बीते 10 नवंबर -2020 को एसओएस -क्राइम ब्रांच, दिल्ली की पुलिस को एक सूचना मिली कि एक लाख रूपए डकैती हुई हैं। इसके बाद नरेला के पास 40 लाख रूपए की डकैती हुई हैं। इस डकैती की वारदात को सुरेंद्र उर्फ़ सोनी ने अंजाम दिया हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस की  एसओएस -1 क्राइम ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर -योगराज, एएसआई  संजय कुमार , ब्रिजम देव , एचसी अजय , देव दत्त , सुनील, मनदीप और सीटी आजाद सिंह की अगुवाई में आईएनएसपी की टीम ने एसएचओ अरविन्द यादव की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद डकैत सुरेंद्र उर्फ़ सोनी पकड़ने के लिए दरियापुर व बवाना रोड , नरेला के पास पीछा करने के बाद गुप्त रूप से जाल बिछाया और उस जाल में डकैत सुरेंद्र उर्फ़ सोनू फंस गया और वह पकड़ा गया।  

पुलिस का कहना हैं कि पूछताछ के दौरान उसने 40 लाख रुपये की डकैती का मामला स्वीकार किया हैं । इसके बाद 4 नवंबर -2020 को उन्होंने हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा में हलालपुर नहरी रोड के पास एक होंडा सिटी कार को रोक लिया था। जब कार में सवार लोगों ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने कार के अंदर दो बार गोली चलाई थी। सौभाग्य से कार में सवार लोगों को चोट नहीं आई । इसके बाद उसने होंडा सिटी के बूट में रखे पैसे ले लिए थे और मौके पर ही छोड़ दिया था। मारुति स्विफ्ट कार। यह नकदी दिल्ली के एक व्यवसायी की थी और नकदी के बारे में जानकारी उन्हें एक राजेन्द्र ने दी थी, जो व्यवसायी का कर्मचारी है । उनके कहने पर लूटे गए 39 लाख रुपये और उनकी स्विफ्ट डिजायर कार जो अपराध में इस्तेमाल की गई थी, बरामद की गई । इस घटना के लिए मुकदमा नंबर – 530/20, दिनांक 5 नवंबर -2020, भारतीय दंड सहिंता की धारा  307/379बी/392 आईपीसी व 25/27/54 आर्म्स एक्ट, थाना खरखौदा के तहत मामला दर्ज पाया गया । आरोपित  सुरेंद्र @ सोनू 12वीं कक्षा तक पढ़ा-लिखा है। पूर्व में उसकी 2 आपराधिक संलिप्तता है।

2017  में वह विवाद में फंस गए और थाना  में उनके खिलाफ सदोष हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया । दिल्ली के नरेला, 2019  उसने और उसके साथियों ने एक करोड़ रुपये की हथियारबंद डकैती की थी।थाना  नरेला के क्षेत्र में 18 लाख रुपये का । इस मामले में उनकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये की इनाम की घोषणा की गई थी। इस मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था। वह फरवरी 2020 में जमानत पर जेल से बाहर आया था।  आरोपित  सुरेंद्र @ सोनू भव्य जीवन शैली में रहता है। उसने अपनी प्रेमिका से वादा किया था कि वह इस दिवाली उसके लिए स्कोडा कार खरीदेगा। उसने अपनी गर्ल फ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए डकैती की थी। इनमें से 10,000 करोड़ रुपये का खर्च, उसने जो 40 लाख रुपए लूटे थे, वह पहले ही 40 लाख रुपए खर्च कर चुका है।अपनी प्रेमिका के साथ मस्ती करने पर 1 लाख रुपए और बाकी रकम 1 लाख रुपए।39 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।

Related posts

एचसीएल कंपनी में ट्रेनी इंजीनियर ने 11वें फ्लोर से लगाई छलांग, जेब से मिला मराठी भाषा में लिखा सुसाइड नोट।

Ajit Sinha

“फन रूले गेम” के नाम से ऑनलाइन जुआ खिलाने वाले एक गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 19 लोग अरेस्ट।

Ajit Sinha

हरियाणा एसीबी की टीम ने 10 हज़ार की रिश्वत लेते महिला एएसआई तथा हेड कांस्टेबल को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Ajit Sinha
error: Content is protected !!