Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

दिल्ली : सब-इंस्पेक्टर के कथित जुल्म से तंग आकर शख्स ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: दिल्ली में एक शख्स के कथित तौर पर पुलिस अधिकारी से परेशान होकर खुदकुशी करने मामला सामने आया है. मृतक व्यक्ति ने अपने सुसाइट नोट में दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर पर शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान करने का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 12-13 नवम्बर की रात पुलिस को पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया था कि एक शख्स PWD ऑफिस में एक पेड़ से लटका हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लिया.

पुलिस ने कहा कि मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं थे.मृतक की पहचान दानवीर के तौर पर हुई है.दानवीर ने अपने सुसाइड नोट में दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर दया चंद पर शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान करने का आरोप लगाया है.मृतक दानवीर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वो पिछले 20 सालों ने Andrews gunj पुलिस कालोनी में सब इंस्पेक्टर के यहां रहता था और मजदूरी करता था,

लेकिन पिछले 5 सालों से सब इंस्पेक्टर ने न ही पैसे दिए बल्कि शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान करता था.इसी से परेशान हो कर मृतक दानवीर ने पीडब्ल्यूडी आफिस के पीछे पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली.पुलिस ने आरोपी सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच शुरू कर दी है.साउथ दिल्ली जिले के डीसीपी अतुल ठाकुर का कहना है की मृतक के आरोपों की जांच की जा रही है.

Related posts

पैसों को दोगुना करने का झांसा देकर और डिजिटल करेंसी की कंपनी खोलकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 12 अरेस्ट

Ajit Sinha

लड़की को छेड़ा तो झुमके से निकलेगी मिर्ची बुलेट, वाराणसी के लड़के ने लड़कियों की सुरक्षा के लिए बनाया ये ‘हथियार’

Ajit Sinha

शिकायतकर्ता को झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देने वाली महिला एएसआई पूनम 10000 रूपए रिश्वत लेते अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!