अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: राहुल गांधी ने कहा – देशभक्ति देश की शक्ति की रक्षा होती है, देश की शक्ति किसान हैं। सवाल उठता है कि आज किसान सड़कों पर क्यों है? हजारों किलोमीटर दूर से चलकर क्यों आ रहा है, ट्रैफिक क्यों रोक रहा है? नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं कि ये तीन कानून किसान के हित में है। अगर ये कानून किसान के हित में हैं, तो ये किसान इतना गुस्सा क्यों हैं, किसान खुश क्यों नहीं है?
भाईयों और बहनों, ये कानून नरेन्द्र मोदी जी के दो-तीन मित्रों के लिए है। ये कानून किसान से चोरी करने के कानून हैं और इसलिए हम सबको मिल कर हिंदुस्तान की शक्ति के साथ खड़ा होना पड़ेगा, किसान के साथ खड़ा होना पड़ेगा। जहाँ भी ये किसान भाई हैं, वहाँ जनता को, कांग्रेस कार्य कर्ताओं को आगे बढ़कर इनकी मदद करनी चाहिए, इनको भोजन देना चाहिए और इनके साथ खड़ा होना चाहिए।