Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली मनोरंजन

लड़की ने ऑनलाइन ऑर्डर किया खाना, 42 डिलीवरी बॉय पहुंच गए खाना देने, वायरल हुआ-वीडियो 

दुनिया धीरे-धीरे ऑनलाइन की तरफ बढ़ रही है. कई लोग बाहर निकलने की बजाय ऑनलाइन की ऑर्डर कर रहे हैं. चाहे वो कपड़े हों या फिर खाना. कोरोनावायरस के कारण भी ऑनलाइन खाना मंगाने में तेजी आई है. अक्सर देखा जाता है कि ऑनलाइन ऑर्डर के दौरान तकनीकी गड़बड़ी की वजह से कभी गलत खाना मिल जाता है तो कभी ज्यादा मिल जाता है. फिलिपीन्स में एक लड़की के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. ऐप की तकनीकी गड़बड़ी के चलते लड़की के घर 42 डिलीवरी बॉय खाना देने पहुंचे. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
https://www.facebook.com/645541995/videos/10158268936821996/
मामला फिलिपीन्स की सेबू शहर का है. एक स्कूल स्टूडेंट ने दोपहर में ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया.कुछ देर बाद उनके घर में 42 डिलीवरी बॉय खाना देने पहुंचे. जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, तो नजारा देखकर वो भी हैरान रह गईं. डिलीवरी बॉय से गली भर गई. उनके घर के बाहर डिलीवरी बॉय की लाइन लग गई. न लड़की को और न लोगों को समझ आ रहा था कि आखिर यह हो क्या रहा है. लड़की बाहर खड़ी हो गई और डिलीवरी बॉय से खाना एकत्र करने लगी. लोग बाहर खड़े होकर देखने लगे. फिर पता चला कि यह ऐप की तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ था. गली में ही रहने वाले डेन काइन स्वारेज ने इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग की और फेसबुक पर पोस्ट किया.

उन्होंने बताया कि 7 साल की लड़की ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था. उसके माता-पिता घर पर नहीं थे. वो अपनी दादी के साथ लंच करना चाहती थी. इसलिए उसने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया.

Related posts

जीएनसीटीडी अमेंडमेंट बिल आने के बाद से दिल्ली सरकार के अफसर लगातार जनहित के काम रोक रहे- आतिशी

Ajit Sinha

चोरी की मोबाइल फोनों को खरीद-बिक्री कर नेपाल भेजने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, एक आरोपित गिरफ्तार।

Ajit Sinha

राहुल गांधी ने नागालैंड शांति समझौते को लेकर पीएम मोदी को घेरा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!