Athrav – Online News Portal
नोएडा

यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार डंपर ने डिवाइडर को तोड़ते हुए स्कॉर्पियो में मारी टक्कर, दो महिला सहित 3 की मौत, दो गंभीर  

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस वे पर रामपुर बांगर पुल के पास तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए रॉन्ग साइड जाकर स्कॉर्पियो कार में जबरदस्त टक्कर मारी, देर रात हुए इस भीषण हादसे में दो महिला एक पुरुष की दर्दनाक हुई मौत। दो लोग गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती। दोनों घायल जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो कार की खिड़की को तोड़कर शवों को बाहर निकाला। स्कॉर्पियो कार सवार आगरा से नोएडा की तरफ आ रहे थे। तेज रफ्तार डंपर आगरा की तरफ जा रहा था।

यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे की तस्वीरे इतनी भयानक और दर्दनाक है किसी को भी विचलित कर सकती है। डीसीपी ज़ोन 3 राजेश कुमार सिंह ने बताया की स्कॉर्पियो कार सवार हो सुभाष, पवन दूबे, रिंकी, अनिता, सुमन शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर से नोएडा आ रहे थे जब उनकी स्कॉर्पियो जेवर थाना क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस वे पर रामपुर बांगर पुल के पास पहुंची उसी दौरान एक तेज रफ़्तार डंपर जो नोएडा से आगरा जा रहा था

अनियंत्रित  होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए रॉन्ग साइड जाकर स्कॉर्पियो कार में जबरदस्त टक्कर मार डि इस हादसे में स्कॉर्पियो कार परखच्चे उड़ गए और पवन दूबे, रिंकी, अनिता की मौके पर मौत हो गई जबकि सुभाष, सुमन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते पुलिस और रेस्कू टीम मौके पर पहुँच गई और घायलो को कैलाश अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दोनों घायल जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। पुलिस ने दुर्घटना के कारणो की जांच शुरू कर दी है।

Related posts

दुष्कर्म की कोशिश का आरोपित पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया, पैर में लगी गोली-वीडियो देखें

Ajit Sinha

करोना महामारी के तीसरे वेब की से निपटने के लिए कार्य योजना तैयार: योगी आदित्यनाथ

Ajit Sinha

मामूली विवाद के बाद दो पक्ष के बीच लाठी डंडे चले और हुई पत्थरबाजी, वीडियो वायरल,3 गिरफ्तार

Ajit Sinha
error: Content is protected !!