अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : हथियारों की तस्करी करने के आरोप में बड़खल क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बताए ठिकानों पर छापा मार कर, वहां से तीन राइफल, एक पिस्तौल और 18 कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ सूरजकुंड थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। क्राइम ब्रांच के एसीपी राजेश चेची का कहना हैं कि पुलिस को सूचना मिली थी, कि सूरजकुंड थाना एरिया में एक शख्स अवैध रूप से हथियार बेचने का काम करता हैं, फिर हथियार तस्कर को पकडनें की जिम्मेदारी बड़खल क्राइम ब्रांच को सौपी गईं, इसके बड़खल क्राइम ब्रांच ने एक फर्जी ग्राहक बना कर उसे अवैध हथियार खरीदने के बहाने उसके पास भेज दिया, वहां पहुंचतें ही पुलिस ने हथियार तस्कर को अपने कब्जें में ले लिया और उसके पास से 3 राइफल , 1 पिस्तौल , 18 कारतूस बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस को उसने अपना नाम मुबारिक निवासी उटावड़, नंगला कोसी कलां, उत्तरप्रदेश बताया।आरोपी मुबारिक ने गहन पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी जीतू की सहायता से फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, दिल्ली , पलवल में तक़रीबन 60 -70 राइफल व देशी कट्टा और करीब 500 कारतूस बेच चूका हैं। एसीपी चेची का कहना हैं कि आरोपी मुबारिक को अदालत में पेश करने के बाद उसे रिमांड पर लिया गया हैं। इसके बाद इसके दूसरे साथी जीतू को गिरफ्तार किया जा सकें और इसके आगे की पूछताछ किया जा सकें।