अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच, सेक्टर -85 टीम ने आज सेक्टर -29 नजदीक आगरा नहर में डूबती हुई एक महिला की राहगीरी की सहायता से जिंदगी बचाई हैं। इस बारे में क्राइम ब्रांच सेक्टर -85 के इंचार्ज सुमेर सिंह खेड़ी पुल थाने की पुलिस को दे दी हैं, ताकि वह लोग आगे कार्रवाई को बढ़ा सकें।
इंचार्ज सुमेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज वह अपने टीम के साथ सेक्टर -29 पुल के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान उन्होनें देखा कि एक महिला पुल के नजदीक आगरा नहर में डूबती हुई दिखाई दी जिसे अपने टीम जिसमें सहायक उप निरीक्षक छन्ना राम व हवलदार दिनेश कुमार शामिल था
ने अपनी गाडी को तुरंत रोक दिया और उनकी टीम और राहगीरों की सहयोग से आगरा नहर से उस महिला को बाहर निकाल कर उसकी जिंदगी बचाई। उस महिला को उन्होनें शरीर के अंदर घुसे पानी पीठ को दबा कर निकला और उसके इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया। इसके आगे की कार्रवाई के लिए खेड़ी पुल थाने को सूचित कर दिया हैं।