Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है- रवि शंकर प्रसाद 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया और जम्मू – कश्मीर जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव परिणाम में भाजपा की आशातीत सफलता के लिए जम्मू कश्मीर की अवाम का अभिनंदन करते हुए इसे लोकतंत्र की जीत बताया। प्रसाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है। इस चुनाव में गुपकार गठबंधन को पछाड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। यह अपने – आप में जम्मू – कश्मीर के बदलते बयार को रेखांकित करता है। डीडीसी चुनाव में भाजपा ने सबसे ज्यादा 75 सीटें जीती हैं जबकि अन्य कोई भी पार्टी अकेले इस आंकड़े के पास भी नहीं पहुंच पाई हैं। नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) 67, पीडीपी सिर्फ 27 और कांग्रेस किसी तरह 26 सीटें जीत पाई है। 50 निर्दलीय उम्मीदवारों को भी कामयाबी मिली है जिसमें कई उम्मीदवार भाजपा के समर्थन से विजयी हुए हैं। इस चुनाव की सबसे खास बात यह रही कि भारतीय जनता पार्टी को नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस को मिलाकर पाए गए वोट से ज्यादा वोट मिले हैं।

जहाँ भाजपा को लगभग 4.87 लाख वोट मिले हैं वहीं एनसी को 2.82 लाख, पीडीपी को सिर्फ लगभग 56 हजार और कांग्रेस को 1.39 लाख वोट मिले हैं। इस तरह, भाजपा को कुल 38% और गुपकार गठबंधन को केवल 32% वोट मिले हैं। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि गुपकार गठबंधन में आठ छोटी – बड़ी पार्टियां हैं जो केवल भाजपा से मुकाबले के लिए एकजुट हुई थी। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण संपन्न हुए जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव भारतीय लोकतंत्र की जीत है, जम्मू-कश्मीर की जनता की जीत और प्रदेश के सुनहरे भविष्य के लिए आशा एवं विश्वास की जीत है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जिस चुनाव परिणाम को गुपकार गठबंधन की विजय बताई जा रही है, वह भाजपा से अकेले नहीं लड़ पाने की कमजोरी के कारण बना था। गुपकार गठबंधन में शामिल दलों को पता था कि वे अकेले न तो भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला कर सकते हैं और न ही भाजपा को हरा सकते हैं। चुनाव परिणाम ने यह सिद्ध कर दिया है कि वे मिलकर भी भारतीय जनता पार्टी को परास्त नहीं कर सकते।
प्रसाद ने कहा कि हमें इस बात की प्रसन्नता है कि कश्मीर घाटी में भी कमल खिला है और अपने वजूद पर खिला है। मैं इस शानदार विजय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूँ। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी एवं प्रदेश भाजपा की पूरी टीम के साथ – साथ हर पार्टी कार्यकर्ता का अभिनंदन करता हूँ जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में पार्टी के विकास के लिए दिन-रात काम किया और अपने प्राणों की आहुति भी दी। साथ ही, लोकतंत्र के इस महापर्व में अटूट विश्वास जताने और भारतवर्ष की लोकतांत्रिक परंपरा को और मजबूत करने के लिए प्रदेश की जम्मू-कश्मीर की महान जनता को भी नमन करता हूँ। मैं जम्मू-कश्मीर

की अवाम का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव ने अलगाववादियों के मुंह पर करारा तमाचा मारा है। एक तरफ पाकिस्तान की ओर से लगातार गोले बरस रहे थे तो दूसरी ओर आतंकवादियों की धमकी लेकिन इसकी परवाह न करते हुए जम्मू-कश्मीर की जनता ने लोकतंत्र में अपना विश्वास दृढ़ करते हुए जिस तरह अपनी भूमिका निभाई, यह वाकई काबिलेतारीफ है। पहली बार जनता ने जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र में ईमानदार चुनाव को जमीन पर देखा। उन्होंने कहा कि इस चुनाव की एक प्रमुख विशेषता रही कि सैकड़ों नए स्वतंत्र उम्मीदवारों ने लोकतंत्र के महापर्व में अपना विश्वास व्यक्त करते हुए इसमें भागीदारी की। कई स्वतंत्र उम्मीदवारों ने खुल कर गुपकार एलायंस के खिलाफ लड़ाई लड़ी, यह दिखाता है कि राज्य में नई लीडरशिप उभर रही है और तुष्टिकरण एवं परिवारवाद की राजनीति का अंत हो रहा है। जम्मू-कश्मीर में आशा भरी नई आवाज का उदय हो रहा है। जम्हूरियत नई अंगड़ाई ले रही है। मैं इसका अभिनंदन करता हूँ। इतिहास में पहली बार बिना किसी भय और डर के यहां की अवाम ने अपने मत का इस्तेमाल किया है। यह लोकतंत्र की जीत है, जम्मू-कश्मीर के अवाम की जीत है और प्रदेश के विकास में बाधा और रोड़ा
अटकाने वालों की हार है। प्रसाद ने कहा कि डीडीसी चुनाव में कुल आठ चरणों में संपन्न हुए चुनाव में 51% से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जहां लोग वोट डालने दहशत के मारे घरों से निकलते भी नहीं थे, वहां भी जम कर लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। कुलगाम, शोपियां और पुलवाम जैसे इलाकों में भी जम कर वोटिंग हुई। नॉर्थ कश्मीर के सोपोर जो अलगाववाद से ग्रस्त था, वहां पर भी भारी संख्या में मतदान हुआ। बांदीपोरा, बडगाम, गांदरबल जैसे उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में भी जम कर वोटिंग हुई। लोक सभा चुनाव में इन क्षेत्रों में काफी कम वोटिंग हुई थी लेकिन धारा 370 हटने के बाद लोकतंत्र में अवाम की आस्था दृढ़ हुई है और वे अब विकास की मुख्यधारा से जुड़ना
चाहते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2018 में राष्ट्रपति शासन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पंचायत चुनाव कराने का निर्णय लिया था जिसमें प्रदेश के नागरिकों ने खुल कर भाग लिया। इसका तत्काल फायदा यह हुआ कि विकास के लिए पैसा भारत सरकार से सीधे पंचायत तक पहुंचा और लोगों ने जमीन पर विकास होते हुए देखा, इसका अनुभव किया। इस बार के डीडीसी चुनाव लोकतंत्र की मजबूती के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। इस चुनाव में जम्मू-कश्मीर की अवाम ने ‘राज करने वालों और ‘काम करने वालों के बीच के अंतर को बखूबी पहचाना। धारा 370 हटने के पश्चात् जम्मू-कश्मीर में घर-घर बिजली, पानी पहुंचा है, विकास पहुंचा है। जम्मू-कश्मीर की अवाम को पहली बार यह महसूस हुआ है कि डेमोक्रेसी से डेवलपमेंट हो सकता है और जम्हूरियत उनके घर पर विकास का दस्तक दे सकती है। प्रसाद ने कहा कि घाटी में जहां कभी हाथों में पत्थर होते थे, आज उनकी उंगलियाँ लोकतंत्र की विजय का उद्घोष करते हुए बैलेट पेपर पर अपने मताधिकार का उपयोग कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों तक पहुँचने का जो अभियान शुरू किया हुआ है, इसे जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है। प्रदेश की जनता ने भी मतदान के जरिये बता दिया है कि वे विकास चाहते हैं। पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों का काम केवल एक ही रह गया है और वह है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की आलोचना करना, भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करना। लेकिन, 2019 लोक सभा चुनाव के बाद संपन्न हुए लगभग हुए सभी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को विजय प्राप्त हुई है। बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए को चौथी बार बहुमत मिला तो वहीं बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (BTC), राजस्थान ग्रामीण के स्थानीय निकाय चुनावों, ग्रेटर हैदराबाद म्युनिस्पल कॉरपोरेशन (GHMC),लद्दाख हिल काउंसिल के चुनाव, अरुणाचल प्रदेश स्थानीय निकाय चुनाव और 11 राज्यों में संपन्न हुए उप-चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी को भव्य सफलता मिली थी। इसका मतलब स्पष्ट है कि देश की जनता को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पर, उनकी नीतियों पर और भारतीय जनता पार्टी के शासन पर पूर्ण विश्वास है। चाहे ग्रामीण नागरिक हों या शहरी, देश के सभी मतदाता का अटूट विश्वास प्रधानमंत्री जी की विकास यात्रा में है। प्रसाद ने कहा कि मैं एक बार पुनः यह कहना चाहता हूँ कि जम्मू-कश्मीर में संपन्न हुए डीडीसी चुनाव और भाजपा को मिली भव्य विजय भारत की जीत है, देश के लोकतंत्र की जीत है, आशा व विकास की जीत है और निस्संदेह यह जम्मू- कश्मीर की अवाम की जीत है।

Related posts

इंडिया हैबिटेट सेंटर में एमएसएमई समिट का आयोजन हुआ

Ajit Sinha

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कार्यकर्ताओं को निष्ठा से कार्य करने की दिलाई शपथ।

Ajit Sinha

राहुल गांधी ने आज पहले बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना से मुलाकात की और महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!