अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
मथुरा: ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति उत्तर प्रदेश ने 2021 वा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष वा मथुरा नगर निगम वार्ड नंबर 66 से पार्षद श्रीमती श्वेता शर्मा का जन्मदिन गरीब बच्चों के बीच में जाकर श्री कृष्णा फाउंडेशन के द्वारा संचालित स्ट्रीट स्कूल गोपाल नगर माल गोदाम रोड पर मनाया। नए वर्ष वा जन्मदिन को लेकर उत्साहित बच्चों ने कविता सुनाते हुए फिल्मी गानों पर अपनी प्रतिभा नृत्य के माध्यम से प्रदर्शित की जिसको देख कर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने उत्साहित बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कहा हम सबकी जिम्मेदारी है ऐसी वंचित समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हम लोग अलग-अलग तरह के कार्यक्रम करते रहते हैं उसी संदर्भ में आज का कार्यक्रम रहा है जिसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी साथ ही समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती श्वेता शर्मा को उनके जन्मदिन पर आयरन लेडी पुरस्कार की उपाधि से सम्मानित किया गया। अतिथि के रूप में पधारे विधायक पूरन प्रकाश ने कहा है हम लोगों को चाहिए कि गरीबों को भी अपने समाज से जोड़ें ऐसे सार्थक कार्यक्रम के लिए उन्होंने पूरी टीम को बधाई देने के साथ पार्षद व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा को बुके देकर बधाई दी साथ ही उन्होंने समाज के समाजसेवियों से तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की जिससे वंचित समाज के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके और आज इस तरह के आयोजन से माध्यम से आज ऐसे गरीब बच्चों को अपने कार्यक्रम में आमंत्रित करके उनके बीच में जन्मदिन और नववर्ष को मिलाकर खुशियां खुशियां बांटी हैं।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए महानगर अध्यक्ष अर्जुन पंडित ने कहा हमारी संस्था अलग-अलग तरह के ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर करती रहती है जिससे देश में एकता अखंडता बनी रहे। महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा है आज का दिन मेरे लिए यादगार पल है कि मैंने ऐसे समाज के बीच अपना जन्मदिन मनाया है जिसे मैंने कभी सोचा नहीं था आज गरीब बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मना कर मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है इस मौके पर मैं समाज से कहती हूं आप भी ऐसे समाज को अपने कार्यक्रम में जोड़िए जिससे आपकी जो खुशी है वह दूसरे बांटने से खुशी दुगनी हो जाएगी । कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिठाई ,केक, चॉकलेट कुरकुरे, पेटीज दिए गए । कार्यक्रम में तरुण प्रकाश, श्रीमती वंदना शर्मा , मनोज शर्मा, मुकेश शर्मा , सुरेश चंद गुप्ता, हेमंत अग्रवाल ,बृजेश शर्मा, श्याम शर्मा श्रीमती शशि सक्सेना ,सत्यदेव शर्मा, हरवीर चौधरी, अर्जुन पंडित , कुलदीप शास्त्री ,विनोद पांडे, चंद्र प्रकाश पांडे, गोपाल चौधरी , आकाश सारस्वत ,ललित अग्रवाल आदि अनिल रावत राजेंद्र ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।