अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा के थाना सेक्टर- 20 क्षेत्र में स्थित सेक्टर -8 में शराब के नशे धुत दो नसेड़ियों ने पहले अपने भाई के साथ घर जा रही लड़की को टक्कर मारी जब लड़की ने विरोध किया तो वे उस पर झपट पड़े जब भाई अपनी बहन की मदद करने आया तो नसेड़ियों उसे चाकू मार दिया, उस की इलाज के दौरान मौत हो गई। सेक्टर-20 पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। दूसरे आरोपित की तलाश की जा रही है।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-8 स्थित एक कंपनी में काम करने वाले भाई-बहन सेक्टर-8 स्थित एक कंपनी से ड्यूटी कर पैदल घर कोंडली जा रहे थे। इसी दौरान सेक्टर-8 बिजली घर के पास शराब के नशे में धुत दो बदमाशों में से एक बदमाश ने लड़की धक्का मार दिया। इससे नाराज लड़की ने बदमाश को थप्पड़ जड़ दिया। इससे गुस्साए दोनों बदमाश एक बार फिर लड़की की तरफ बढ़े। लड़की के भाई रामबाबू ने दोनों का विरोध किया। इसी दौरान बदमाशों ने रामबाबू पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू रामबाबू की जांघ में लगा।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रामबाबू को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि जांघ में चाकू लगने से उसकी कई नसें कट गई है और काफी खूब बह रहा है। गंभीर हालत को देखते हुए राम बाबू को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सेक्टर-11 निवासी सर्वेश कुमार को दबोच लिया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है। हालांकि इस दौरान उसका साथी चौड़ा निवासी शनि मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।