अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:अपराध शाखा,पालम विहार ने आज एक 25 हजार रूपए के एक ईनामी बदमाश सहित दो लोगों को अरेस्ट किया हैं। इस केस में पहले ही 11 आरोपितों को अरेस्ट किया जा चुका हैं ,इन सभी आरोपितों के पास से पुलिस ने तीन देशी पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस , 1 रिवाल्वर , दो डंडे व एक गाडी स्कार्पियों बरामद की हैं। अब तक इस केस में कुल 13 आरोपितों को अरेस्ट किया जा चूका हैं।
इन सभी आरोपितों के खिलाफ थाना सेक्टर -7 ए , गुरुग्राम में दर्ज हैं जिसमें उपरोक्त आरोपित को अरेस्ट किया गया हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम आकाश उर्फ़ आशु निवासी बामड़ौली , थाना सेक्टर -10 ए , जिला गुरुग्राम, इस आरोपित पर 25000 रूपए का इनाम हैं, दूसरे आरोपित का नाम जसबीर उर्फ़ जस्सा निवासी अमरगढ़ , नरवाना , जिला जींद हैं।