नई दिल्ली / अजीत सिन्हा
भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता बंधुओं एवं भगिनियों,
सादर अभिवादन।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपने प्रथम वर्ष के सेवा काल के पूर्ण होने पर मैं आप सब का हृदय से आभार प्रकट करना चाहता हूँ। आप सब ने यशस्वी और कर्मयोगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अपनी त्याग, तपस्या और परिश्रम के बल पर कोविड संक्रमण के इस चुनौतीपूर्ण समय में भी पार्टी को गतिमान बनाए रखा। एक राजनैतिक दल के रूप में चुनावों में विजय प्राप्त करना, आम जन के प्रति समर्पित सरकारें देना तो हमारा संकल्प है ही, लेकिन एक राजनैतिक दल किस तरह सेवा का सेतु बन सकता है, इसका अप्रतिम एवं अनुकरणीय उदाहरण भी आपने प्रतिस्थापित किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 130 करोड़ देशवासियों को कोविड के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए न केवल तैयार किया बल्कि गरीब कल्याण योजना,आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल अभियान के माध्यम से गरीब से गरीब व्यक्ति की चिंता करते हुए देश की अर्थव्यवस्था को भी गतिमान किया। गत वर्ष कई मायनों में एक ऐसा कालखंड रहा है जिसका पूर्व में उदाहरण नहीं मिलता। ऐसे समय में आप सब ने जिस तरह एकजुट होकर मानवता की सेवा की और पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिस सहजता, सुगमता और परिश्रम से एकजुट होकर कार्य किया, वह अद्वितीय था। इसके लिए मैं आप सबका हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।
बंधुओं एवं भगिनियों,
विगत वर्ष का अधिकांश समय वैश्विक संकट ‘कोविड-19’ के संक्रमण के साए में बीता है। यह वर्ष मानव जाति के लिए दुःख, पीड़ा और परेशानियों से भरा रहा लेकिन आप सब ने हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सेवा ही संगठन के आह्वान पर पूरी पार्टी को मानवता की सेवा में लगाते हुए यह चरितार्थ कर दिखाया कि चाहे कितनी ही विषम परिस्थितियाँ क्यों न हों, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सदैव जनता के साथ खड़े रहते हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश के 130 करोड़ नागरिकों ने एकजुट होते हुए कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ी और उसे परास्त करने की दिशा में कदम उठाये। यह माननीय प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शी नीतियों का ही परिणाम रहा कि देश में कोविड संक्रमण की रफ़्तार पर लगाम रहा, मृत्यु दर सबसे कम रही और रिकवरी रेट लगातार बढ़ता ही गया। उनके आह्वान पर देश के वैज्ञानिकों ने एक नहीं,बल्कि दो-दो‘मेड इन इंडिया वैक्सीन को लांच किया जो दुनिया के गिने-चुने चार-पांच देश ही कर पाए हैं। जहां कोविड के सामने दुनिया के बड़े से बड़े शक्तिशाली देश भी अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं, वहीं भारत ने दुनिया को रास्ता दिखाया है कि कैसे कोरोना जैसी महामारी का मुकाबला कर उसे परास्त किया जा सकता है। कोविड काल में देश और दुनिया को नई दिशा दिखाने वाले हमारे कर्मयोगी प्रधानमंत्री जी का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूँ। मुझे गौरव की अनुभूति होती है जब दुनिया कहती है कि भारतीय जनता पार्टी ने विश्व का सबसे बड़ा सेवा कार्यक्रम चलाया। ये आप सबके परिश्रम और समर्पण के कारण ही संभव हुआ। आप सबने अपनी जान की परवाह किये बगैर #FeedTheNeedy अभियान के तहत देश के लगभग 30 करोड़ लोगों तक फ़ूड पैकेट्स व राशन किट्स पहुंचाए, लाखों बुजुर्गों एवं करोड़ों जरूरतमंदों, प्रवासी मजदूरों तक आवश्यकता की हर वस्तु उपलब्ध कराई। करोड़ों की संख्या में फेस कवर एवं
सेनिटाइजर का वितरण किया और सुदूर दुर्गम क्षेत्रों में भी त्वरित सहायता पहुंचाई। मैं आप सबके त्याग, समर्पण और सद्भावना को नमन करता हूँ।
बंधुओं एवं भगिनियों,
जब हमारे पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जैसी नेतृत्व क्षमता है, तो चुनावी रणनीति में भाजपा के संगठन और कार्यकर्ता शक्ति की कोई तुलना हो ही नहीं सकती है। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को हर चुनाव-उप चुनाव में सफलता मिली। हर चुनावी जीत में हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत अमूल्य थी। आपने परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए बिहार विधान सभा चुनाव और 11 प्रदेश के उप-चुनाव से लेकर 10 स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी को अभूतपूर्व
विजयश्री दिलाई। बिहार में केवल 110 सीटों पर चुनाव लड़ते हुए 67% की स्ट्राइक रेट के साथ भाजपा ने 74 सीटों पर जीत दर्ज की और एनडीए की पुनः सरकार बनी, वहीं उप-चुनावों में मध्य प्रदेश में 28 में से 19, गुजरात की आठ की आठ, उत्तर प्रदेश में 7 में से 6, मणिपुर में पांच में से चार,
कर्नाटक में दो की दो और तेलंगाना की एकमात्र दुब्बका सीट पर हुए उप-चुनाव में भी भाजपा ने जीत का परचम लहराया। लद्दाख हिल डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव में 26 में से 15 सीटों पर पार्टी ने जीत दर्ज की। ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (GHMC) और बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल के चुनाव में भी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की। राजस्थान, गोवा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र और अरुणाचल में हुए स्थानीय निकाय के चुनावों में भी भाजपा ने अभूतपूर्व विजय प्राप्त की। इन चुनावों में देश के गाँव, गरीब, किसान का भरपूर आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिला। जम्मू-कश्मीर में पहली बार हुए डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल (DDC) के चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। मैं आपके अथक परिश्रम का अभिनंदन करता हूँ।
बंधुओं एवं भगिनियों,
आप सब ने एक ओर जी-जान से मानवता की सेवा की तो वहीं दूसरी ओर आपने नागरिकता संशोधन क़ानून से लेकर कृषि सुधार कानून और चीन के साथ सीमा विवाद पर कांग्रेस एवं उसकी सहयोगी पार्टियों के दुष्प्रचार को भी जनता के सामने उजागर किया। आपने महान मनीषी डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के देश के विकास एवं गरीब-कल्याण सपनों और सिद्धांतों को तथा ’ए पार्टी ऑफ़ ऑल इंडियन’ और ‘ए पार्टी विद ऑल इंडिया’ के विजन को साकार करने की उपलब्धि हासिल की। आपने माननीय प्रधानमंत्री जी के ‘आत्मनिर्भर भारत और ‘वोकल फॉर लोकल’ को लेकर देश भर में जागरुकता अभियान शुरू किया और आम जनता से जन-संवाद कर केंद्र सरकार की हर योजना को जमीन पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बंधुओं एवं भगिनियों,
मैं पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और केरल के पार्टी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से धन्यवाद करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने कठिन परिस्थितियों में कार्य करते हुए अपने त्याग एवं समर्पण से पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का महती कार्य किया है। लगातार सुरक्षा घेरे में रहने वाले मुझ
जैसे देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भी जब पश्चिम बंगाल में दिन के उजाले में जानलेवा हमला हो सकता है तो ऐसी परिस्थिति में पार्टी के आम कार्यकर्ता किस मुश्किल में कार्य करते होंगे, यह आसानी से समझा जा सकता है। विगत कुछ वर्षों में पार्टी के 300 से अधिक कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की पश्चिम बंगाल में निर्मम हत्या हुई है। मैं उन सभी वीर कार्यकर्ताओं को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए यह प्रण लेता हूँ कि उनकी शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाने दी जायेगी। पश्चिम बंगाल की तानाशाह तृणमूल सरकार को लगता है कि हमारे निरपराध कार्यकर्ताओं की हत्या कर भारतीय जनता पार्टी के आचार, विचार, संस्कार और विस्तार को दबाया जा सकता है तो यह उसकी भूल है। मुझे विश्वास है कि इस बार के विधान सभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की जनता लोकतांत्रिक तरीके से राज्य की निर्दयी सरकार को करारा जवाब देगी और पश्चिम बंगाल में कमल खिलेगा। जम्मू-कश्मीर में भी अलगाववाद एवं आतंकवाद का डट कर मुकाबला करते हुए और लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करते हुए हमारे कई कार्य कर्ताओं ने अपने प्राणों की आहुति दी है। मैं उन सभी कार्यकर्ताओं को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। जिला विकास परिषद् (डीडीसी) के चुनावों में भाजपा जम्मू-कश्मीर में जिस तरह सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी, यह पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम एवं जम्मू-कश्मीर की जनता के भाजपा के प्रति प्यार एवं स्नेह को दर्शाता है। इसी तरह, केरल में भी राज्य सरकार के संरक्षण में वामपंथी हिंसा का सामना करते हुए हमारे कई कार्यकर्ताओं ने विचारधारा की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। मैं उन सबको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। भाजपा हिंसा की राजनीति में विश्वास नहीं करती और लोकतंत्र में हिंसा का स्थान कतई नहीं होना चाहिए। हम लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देते रहेंगे और एक दिन ऐसा आयेगा जब यहाँ भी कमल खिलेगा और हिंसा की राजनीति का अंत होगा।
बंधुओं एवं भगिनियों,
इस वर्ष पश्चिम बंगाल, तमिल नाडु, असम और केरल में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं। आपने जिस परिश्रम और समर्पण से पार्टी की विजय यात्रा को जारी रखा है, उसी जोश एवं उत्साह के साथ इन प्रदेशों में भी पार्टी की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करेंगे और देश भर में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में जारी विकास यात्रा को जारी रखने में महत्वपूर्ण भूमिका
निभायेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है।
बंधुओं एवं भगिनियों,
भारतीय जनता पार्टी परिवार के करोड़ों बंधु और भगिनियों का विनम्रता से आभार प्रकट करना चाहूंगा कि आप सब के सहयोग से हमने अपनी पार्टी के उन पूज्य मनीषियों के विचार को आगे बढ़ाने में प्राण-प्रण से यत्न किया और हम सब ने दल की विचारधारा, नीति और सिद्धांतों को एकजुट होकर गति दी। मेरा सौभाग्य है कि आप सबके साथ एक गिलहरी जैसा योगदान कर मैंने अपनी महान पार्टी की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त किया है। हम आप सभी इस विचार यात्रा और विकास यात्रा के सहगामी हैं। आज भाजपा अपने उत्कर्ष पर है, पर हमे यहां रुकना नहीं है। जब तक हर पंचायत में, हर वार्ड में भाजपा का प्रतिनिधि न हो, जब तक हर घर में भाजपा का कार्यकर्ता न हो, तब तक हमें अपनी विचारधारा का ध्वज लेकर चलते रहना है।
मुझे विश्वास है, कि भारतीय जनता पार्टी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी,पंडित दीनदयाल जी, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी एवं हमारे सभी मनस्वियों -तपस्वियों के हर स्वप्न को पूर्ण करेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की हर जनोपयोगी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहेगी।