अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने आज एक मॉडल स्कूल, सोनीपत में खरीद ने के लिए यूको बैंक, पलियामेंट स्ट्रीट , नई दिल्ली से दो करोड़ रूपए का लोन उस सम्पति पर झूठ बोल कर ले लिए जिस पर पहले से ही एक और बैंक से 4 करोड़ रूपए का लोन ले रखा हैं। असल में वह बैंक कॉर्पोरेशन बैंक , मायापुरी , दिल्ली हैं। यह बात यूको बैंक को जांच के बाद पता चला हैं।
यह केस यूको बैंक ने आर्थिक अपराध शाखा, दिल्ली में दर्ज करवाया हैं। पुलिस की माने तो गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम सुरेश कुमार प्रुथी निवासी मकान न. 1553,हाऊसिंग बोर्ड कालोनी,सेक्टर -14 , सोनीपत , हरियाणा हैं। इस केस के मुख्य आरोपित सतीश शर्मा को पहले ही अरेस्ट किया जा चुका हैं।