Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

5-5 हजार के 6 ईनामी अन्तर्राजीय बदमाशों को अपराध शाखा , पालम विहार ने अरेस्ट किया हैं। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: अपराध शाखा , पालम विहार की टीम ने आज हत्या , हत्या की कोशिश, लड़ाई-झगड़ा, अपहरण, लूट , डकैती, छीनाझपटी, नशीला पदार्थों , शराब की तस्करी व अवैध हथियार के 5 -5 हजार रूपए के 6 ईनामी अन्तर्राजीय बदमाशों को अरेस्ट किया हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के खिलाफ गुरुग्राम, झज्जर, दिल्ली में कुल 6 मुकदमें दर्ज हैं। इनके पास से पुलिस ने दो रिवाल्वर, 1 देशी कट्टा, 28 जिंदा कारतूस, दो अतिरिक्त मैगज़ीन, 1 डंडा, 1 लोहे की पाइप व एक स्कार्पियों गाडी बरामद किए हैं। यह जानकारी आज एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने सीपी कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए हैं।  

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुग्राम के सेक्टर-10 थाने में मुकदमा न. 19 , दिनांक 13 जनवरी 2021, भारतीय सहिंता की धारा 148, 149 , 323, 325, 506, 395, 397 के तहत दर्ज मुकदमे में आरोपित  हितेश उर्फ़ सोनू, निवासी गाँव गढ़ी हरसरु ज़िला गुरुग्राम, राहुल उर्फ़ लम्बू निवासी गाँव धनवापुर, जिला गुरुग्राम,  रोहित,निवासी गाँव खुरम्मूर थाना फरुखनगर जिला गुरुग्राम, नीरज, निवासी गाँव घोघा थाना नरेला, नई दिल्ली,  ललित उर्फ़ कालू, निवासी खुरम्मूर थाना फरुखनगर जिला गुरुग्राम व नीरज उर्फ़ कातिया पुत्र नारायण निवासी दुबलधन माजरा थाना बेरी जिला झज्जर को अरेस्ट किए गए हैं। 

उनका कहना हैं कि आरोपितों ने प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में बतलाया कि ये गुरुग्राम, झज्जर व दिल्ली में लड़ाई-झगड़ा, अपहरण, लूट, छीनाझपटी,  हत्या, हत्या का प्रयास, मादक पदार्थ, अवैध शराब व अवैध हथियार रखने इत्यादि अपराधों की कई दर्जन वारदातों को अन्जाम दे चुके है और इस  प्रकार के अपराधों में ये लगातार सक्रिय थे। गुरुग्राम में भी ये एकजुट होकर अपराधिक वारदात को अन्जाम देने की फिराक में घुम रहे थे, तभी पुलिस ने इन आरोपितों को काबू कर लिया ।            

Related posts

नई दिल्ली: पासिंग आउट परेड (पीओपी) एंव दानिप्स (प्रोब) तीन अधिकारियों का शपथ ग्रहण

Ajit Sinha

फरीदाबाद : घर में खेल रही चार की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार , आरोपी पुलिस गिरफ्त से कोसों दूर।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच -17 की टीम ने आज एक 25000 रूपए के एक ईनामी डकैत को अरेस्ट किया हैं।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!