अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: डीटीपी इंफोर्स्मेंट एंव विजीलैंस की टीम ने आज गांव मच्छगर और दयालपुर में करीब 6 एकड़ जमीनों पर विकसित किए जा रहे दो अवैध कालोनियों में एक अर्थमूभर मशीन की मदद से भारी तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में एक प्रॉपर्टी डीलर्स के कार्यालय , 4 निर्माण धीन मकान , 40 डीपीसी व बाउंड्रीवाल तोड़े गए हैं।
इस कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्टेट के रूप में स्वंय डीटीपी इंफोर्स्मेंट राजेंद्र टी शर्मा कर रहे थे। जबकिइस तोड़फोड़ की देख रेख कनिष्ठ अभियंता सुभाष शर्मा, अज़रुद्दीन कर रहे थे, हालांकि पुलिस बल के नेतृत्व सदर बल्लभगढ़ थाने में तैनात एएसआई असलम कर रहे थे।