Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

अवैध तरीके से किडनी प्रत्यारोपित कराने वाले गिरोह के दो और बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा कि कोतवाली फेस-3 पुलिस ने बांग्लादेश से आकर नोएडा में अवैध तरीके से किडनी प्रत्यारोपित कराने वाले गिरोह के दो और बांग्लादेशी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में किडनी प्रत्यारोपित कराने आया मरीज और उसका भाई शामिल है। जबकि गिरोह का सरगना अब्दुल मन्नान को बांग्लादेश पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। किडनी के सौदागर बांग्लादेशी गिरोह के मामले की जांच कर रही है फेस-3 कोतवाली पुलिस अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरोह का सरगना ट्रैवल एजेंट अब्दुल मनान को बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मोहम्मद कबीर की किडनी खराब है। कबीर का रिश्तेदार बनकर आरोपी अहमद उसे अपनी किडनी डोनेट करने भारत आया था। अब पुलिस ने मोहम्मद कबीर हुसैन और उसके भाई मोहम्मद सगीर हुसैन को सेक्टर 71 गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया है। कबीर ने बताया कि उसकी अहमद शरीफ से बांग्ला देशी मुद्रा साढ़े चार लाख टका में किडनी प्रत्यारोपित कराने को लेकर बात हुई थी। अभी तक करीब 60 हजार रुपये खर्च हो चुके हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने अदालत से अपील की है कि कबीर के स्वास्थ्य को देखते हुए उनकी समय समय पर डायलिसिस होती रहनी चाहिए। पुलिस ने 22 जनवरी को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले बांग्लादेश के गिरोह का पर्दाफाश किया था। इसके तहत पुलिस ने बांग्लादेश के डोनर अहमद शरीफ और बिहार के रहने वाले बिचौलिये वाजिद हक को गिरफ्तार किया था, जबकि गिरोह का सरगना अब्दुल मन्नान, मरीज मोहम्मद कबीर हुसैन और उसका भाई सब्बीर फरार था। पुलिस ने किडनी के सौदागर बांग्लादेशी गिरोह का पर्दाफाश किया था।

जब बांग्लादेशी अहमद शरीफ पैसों के लालच में फर्जी दस्तावेज के आधार पर किडनी डोनर बन नोएडा पहुंचा था। उसके साथ किडनी रिसीवर मोहम्मद कबीर व उसके सहायक मोहम्मद सगीर भी पहुंचे थे। अहमद अपनी एक किडनी कबीर को डोनेट करना चाहता था। इसके चलते अहमद ने कबीर को अपना बहनोई बताया था। आरोपितों ने किडनी ट्रांसप्लांट से पूर्व सभी जांच प्रक्रिया भी पूरी कर ली थी। इसी दौरान अहमद का कबीर से पैसों को लेकर विवाद हो गया।अहमद ने किडनी ट्रांसप्लांट नहीं कराने की बात कहकर पुलिस को फोन कर दिया। इसके बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ था। पुलिस ने मामले में अहमद व दिल्ली के शाहीन बाग में रहने वाले गिरोह के सदस्य बाजुलहक को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। बाजुलहक ने ही तीनों आरोपितों को दिल्ली एयरपोर्ट से रिसीव किया था और नोएडा के सेक्टर-71 स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरने में मदद की थी। कबीर की किडनी खराब है। वह फिलहाल डायलिसिस पर है। उसका सेक्टर-62 स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट होना था।

Related posts

सिविल सेवा परीक्षा में चयन के लिए अनुचित साधनों का उपयोग कर सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी जालसाजी के आरोप में अरेस्ट। 

Ajit Sinha

दहेज़ लोभियों ने एक और नवविवाहिता की गला घोंट कर हत्या कर दी, परिजनों ने किया रोड जाम,की नारेबाजी-देखें वीडियो

Ajit Sinha

सुर्खियां बटोर रहा सरहद पार का प्यार का क्या अंजाम होगा- वीडियो सुने-1

Ajit Sinha
error: Content is protected !!