अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: सोमवार को गिर्राज प्रसाद की रस्म पगड़ी के कार्यक्रम से पहले ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया ,जिसमें हजारों के तादाद के लोग शामिल हुए। इस भोज की शुरुआत दोपहर के 12 बजे हुई थी जोकि शाम के 4-5 बजे तक लगातार चली। भोज के खत्म होने से पहले सेक्टर -37 स्थित सामुदायिक भवन में दोपहर के 3 बजे रस्म पगड़ी की कार्यक्रम की शुरुआत की गई
जोकि शाम 4 बजे तक चली। प्रमुख समाजसेवी उमा शंकर गर्ग ने कहा कि उनके पिता गिर्राज प्रसाद का देहांत बीते 21 जनवरी-2021 को प्रात 7 बजे हो गया था। आज उन्हीं की रस्म पगड़ी थी और इससे पहले ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम के अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, प्रमुख समाजसेवी विजय बैंसला, हंस आहूजा,पार्षद सुभाष आहूजा, दिनेश अग्रवाल,
बिल्डर एंव प्रॉपर्टी डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान आकाश गुप्ता,भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, एनडीटीवी, टाइम्स नाउ व अथर्व न्यूज़ के पत्रकार अजीत सिन्हा, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला, डा. कौशल बटला, पार्षद ॐ प्रकाश रक्षवाल, प्रमोद गुप्ता, ज्ञानचंद भड़ाना,राज कुमार जिंदल, व्यापार मंडल, सराय के प्रधान सुनील गोयल के अलावा हजारों लोग उपस्थित थे।