अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला/चंडीगढ:कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत कल से हरियाणा में फ्रंट लाइन पुलिसकर्मियों का टीकाकरण अभियान शुरू होगा। पहले दिन पुलिस महानिदेशक, मनोज यादव समेत हरियाणा पुलिस के अन्य फ्रंट लाइन वर्करस को टीका लगाया जाएगा। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस मुख्यालय सेक्टर-6, पंचकूला में डीजीपी टीकाकरण अभियान की शुरूआत करेंगे।
मनोज यादव सुबह करीब 11 बजे पुलिस मुख्यालय में स्वयं टीका लगवाकर फ्रंट लाइन वर्करस के लिए कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ करेंगे। तत्पष्चात अन्य पुलिसकर्मियों को वैक्शीनेशन दी जाएगी।प्रवक्ता ने बताया कि कोविड के दौरान लॉकडाउन में जिस तरह से हरियाणा पुलिस लोगों की मदद के लिये सामने आई, उसने पुलिस का मानवीय चेहरा लोगों के सामने आया। हमारे हर एक अधिकारी व जवान ने इस दौरान निडर होकर हर काम को पूरा किया चाहे गरीब व जरूरतमंदो को खाना खिलाना हो, सकुशल उनकी घर वापसी सुनिश्चित करनी हो या फिर बुजुर्गों का ध्यान रखना हो। लाकॅडाउन में आमजन को पुलिस का एक नया चेहरा देखने को मिला और यही कारण है कि पुलिस के प्रयासों को निरंतर राष्ट्रीय स्तर भी पहचान मिली।