अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:हिंदुस्तान की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ ने आज एक शानदार गाना अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। ये गाने की बोल हैं “ख्याल रख्या कर ” को मस्ती के साथ गाती हुई नजर आ रहीं हैं। इस वीडियो अपने पति रोहनप्रीत सिंह , साथ में भाई -बहन सोनू कक्कड़, टोनी ,राणा सोटल दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को आज ही लगभग 19 मिनट पहले ही शेयर किया गया हैं। इस वीडियो को अब तक 88,772 लोग लाइक कर चुके हैं और 1004 लोग कमेंट कर चुके हैं।