Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कल शनिवार को पश्चिम बंगाल के प्रवास पर रहेंगे-जाने

नई दिल्ली/अजीत सिन्हा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कल शनिवार को पश्चिम बंगाल के प्रवास पर रहेंगे जहां वे परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। नड्डा आज रात ही पश्चिम बंगाल पहुँच जायेंगे और वे रात्रि विश्राम कोलकाता में ही करेंगे। वे पूर्वाह्न 11 बजे मालदा स्थित “सेन्ट्रल इंस्टीटयूट फॉर सबट्रॉपिकल हॉर्टीकल्चर” पहुंचेंगे और इंस्टीटयूट के प्रोफ़ेसर, रिसर्चर्स के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके ठीक पश्चात् वे पूर्वाह्न 11:30 बजे मालदा के ही शाहपुर गाँव में लगभग तीन हजार किसानों के साथ “कृषक सुरक्षा सह – भोज में भाग लेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष दोपहर 12:30 बजे मालदा में फोआरा मोड़ से रबीन्द्रनाथ टैगोर जी की प्रतिमा तक एक भव्य रोड शो करेंगे। रोड शो ख़त्म होने पर वे गुरुवर रबीन्द्रनाथ टैगोर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। वे अपराह्न तीन बजे नबद्वीप (नादिया जिला) में श्री श्री गौरंगा जन्मस्थान आश्रम जायेंगे जहाँ वे चैतन्य महाप्रभु से पश्चिम बंगाल की शांति, सुरक्षा और समृद्धि का आशीर्वाद मांगेंगे। नड्डा अपराह्न 03:30 बजे नदिया के चतिर मठ मैदान से राज्यव्यापी “परिवर्तन यात्रा” का शुभारंभ करेंगे। यह यात्राएं पांच खंडों में होंगी और राज्य के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। पार्टी के कई शीर्ष नेता इस रथयात्रा में भाग लेंगे। ये रथयात्राएं शनिवार, सोमवार और अगले मंगलवार को नवद्वीप, कूचबिहार, काकद्वीप, झारग्राम और तारापीठ से रवाना होंगी।

Related posts

भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया के समर्थन में “विजय संकल्प रैली” में मुख्यमंत्री नायब सैनी बोले

Ajit Sinha

बच्चों को वापस स्कूल में देखकर हो रही है बहुत खुशी, भगवान ना करे अब दोबारा स्कूल बंद करने की जरूरत पड़े- सीएम

Ajit Sinha

व्यापारी को गोली मारने आए बदमाशों के साथ पुलिस का मुठभेड़, दो बदमाशों को पैर लगी गोली, 4 पिस्तौल बरामद।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!