Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

ग्रेटर फरीदाबाद की लोगों को सॉसायटीस को सीवरेज पानी से जल्द मिलेगा छुटकारा, 14 सालों के बाद वनवास कटा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: सोमवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण अब ग्रेटर फरीदाबाद की  सोसाइटीज को एस.टी.पी.की निकासी के लिए टैंकरों की जरूरत नहीं होगी, वो अपनी  एस.टी.पी.की लाइनों को मैन लाइन से जोड़ सकते हैं इससे जिन सोसाईटीज ने बिल्डर से हैंड ओवर ले लिया था उनको अब टैंकरों पर पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा। इससे ग्रेटर फरीदाबाद के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।

कंफेडरेशन ऑफ आर. डबल्यू. ए॰ ग्रेटर फरीदाबाद ने प्रधान निर्मल कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में अपने पदाधिकारियों की बैठक कर इस अभूत पूर्व कार्य को पूर्ण कराने के लिए हरियाणा सरकार व  कृष्ण पाल गुर्जर ,केंद्रीय राज्य मंत्री, मूल चंद शर्मा, मंत्री हरियाणा सरकार, विधायक नरेन्द्र गुप्ता , विधायक राजेश नागर  का बहुत -बहुत आभार व धन्यवाद प्रेषित करते हुए 

 ग्रेटर फरीदाबाद की और ज्वलन्त समस्याओं के बारे भी सदस्यों की अलग अलग टीम बनाकर कार्य करने पर भी विचार किया। सभा में सभी  ट्रस्ट के सदस्य अरुण भारतीय,रेणु खट्टर, रोहित रावत, दिनेश चंदिला,विंग कमांडर सतेंद्र सिंह .दुग्गल,अधिवक्ता ने भी हरियाणा सरकार के अधिकारियों का भी धन्यवाद किया।

Related posts

फरीदाबाद: एफएमडीए द्वारा प्रमुख बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं: सुधीर राजपाल

Ajit Sinha

फरीदाबाद: चांदपुर में 70 लाख रुपये से विकास कार्यों का शुभारंभ करते बोले विधायक राजेश नागर

Ajit Sinha

फरीदाबाद : निगम कमिश्नर मोहम्मद शाइन ने अधिकारीयों को आदेश दिए हैं पानी के दरुपयोग करने वालों के खिलाफ पुलिस में करवाए केस दर्ज।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!