Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फ़रीदाबाद: बीजेपी के ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा की उपस्थिति में युवा मोर्चे की कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: भारतीय जनता पार्टी ज़िला फ़रीदाबाद के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने ज़िला कार्यालय फ़रीदाबाद में फ़रीदाबाद के तीन मोर्चों के अध्यक्षों  के साथ बैठक आयोजित की।  इस बैठक में फ़रीदाबाद के भारतीय जनता पार्टी के ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा की उपस्थिति में युवा मोर्चे की कार्यकारिणी की घोषणा की।  युवा मोर्चे की कार्यकारिणी में मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष के साथ दो महामंत्री, पाँच उपाध्यक्ष, पाँच सचिव, एक कोषाध्यक्ष , एक मीडिया प्रमुख, एक आई टी व सोशल मीडिया प्रमुख एक सह प्रमुख  एक कालेज रीच कमेटी संयोजक और सह संयोजक सहित  पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। 

इस अवसर पर मोर्चों के अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए अपने वक्तव्य में ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा की मोर्चों कार्यकारिणी के गठन से फ़रीदाबाद ज़िले में भारतीय जनता पार्टी के संगठन को मजबूती मिलेगी, जिससे संगठन का विस्तार को गति मिलेगी।  नए पदाधिकारियों की नियुक्ति से केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों और जनहित कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने में आसानी होगी।  ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि मोर्चों के अध्यक्षों ने फ़रीदाबाद के सभी क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं को अपनी कार्यकारिणी में शामिल करके काफ़ी संतुलित और मज़बूत टीम तैयार की है। 

ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा और सभी मोर्चों के ज़िला अध्यक्षों ने सभी नवनियुक्त मोर्चों के पदाधिकारियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के साथ ज़िला महामंत्री मूलचंद मित्तल, ज़िला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष पंकज सिंगला, महिला मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष राजबाला सरदाना और  ज़िले के पदाधिकारी उपस्थित रहे I नव नियुक्त पदाधिकारियों की सूची संलग्न है। 

Related posts

सेवानिवृत्त आई.ए.एस.अधिकारी डी. एस. ढेसी को एक नवसृजित ‘सीएम के मुख्य प्रधान सचिव’ पद पर नियुक्त किया है।

Ajit Sinha

फरीदाबाद :फरीदाबाद के एसडीएम प्रतापसिंह आज अपने लगभग 32 वर्षों की सरकारी सेवा अवधि के उपरांत सेवानिवृत्त हो गए।

Ajit Sinha

पलवल के हथीन क्षेत्र में 11 कंटेनमेंट, बाकी के पांच गांव बफर जोन घोषित: डीसी नरेश नरवाल 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!