Athrav – Online News Portal
नोएडा

लिफ्ट देकर लूट की वारदात को अंजाम वाले सफर मुजरिमो को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया अरेस्ट, 54 केस दर्ज हैं।  

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा की कोतवाली एक्सप्रेस वे पुलिस मुठभेड़ के बाद लिफ्ट देकर सवारियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, ये बदमाश अपने घरों और आफिस जाने के इंतजार में खड़े मुसाफिरों को लिफ्ट देकर वाहन में बिठाते थे और सुनसान जगह पर उसके साथ लूटपाट कर फरार हो जाते थे। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने तंमचा, जिन्दा कारतूस, चाकू, एसेन्ट कार, पांच फर्जी नम्बर प्लेट 11,000 रुपये बरामद किए हैं।

पुलिस कि गिरफ्त में खड़े तीनों बदमाश जावेद उर्फ जाबिर, बरसात अरुण उर्फ अन्नी पर आरोप है कि  ये तीनों पहले लोगो को लिफ्ट देकर हमसफर बनाते थे फिर उन्हे लूट लेते थे। इन सफर के मुजरिमों को एक्सप्रेस वे पुलिस ने सेक्टर-168 ग्राम छपरौली गोल चक्कर से वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। एक्सप्रेस वे थाने में आयोजित प्रैस कंफेंस मे एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि एक्सप्रेसवे कोतवाली पुलिस वाहनो की चेकिंग कर रही थी। तभी कार सवार तीन संदिग्धों लोगो को देख कर रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने कार दौड़ा दी और पुलिस टीम पर फायरिंग भी कर दी। इसके बाद पुलिस ने लुटेरों की कार का पीछा किया और कुछ दूरी पर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लोगों को सवारी के रूप में कार में लिफ्ट देकर उनके साथ चाकू तंमचे के बल पर एटीएम से रुपये निकलवाना, लूटपाट व आभूषण निकाल कर ले जाते थे। आरोपियो के कब्जे से पुलिस ने तंमचा, जिन्दा कारतूस,चाकू, एसेन्ट कार, पांच फर्जी नम्बर प्लेट 11,000 रुपये बरामद हुए हैं। आरोपी जावेद उर्फ जाबिर पर एनसीआर के विभिन्न थानों में 28 मुकदमे, मनोज पर 15 और अरुण उर्फ अन्नी पर 11 मुकदमे दर्ज हैं। अभी इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

Related posts

पहले ग्राइंडर डेटिंग ऐप पर डेट पर बुलाया, लूटा, फिर अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल कर रहे तीन गिरफ्तार, एक फरार

Ajit Sinha

ब्रेजा कार चोरी कर भाग रहे बदमाशों और पुलिस टीम के साथ मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, एक गिरफ्तार

Ajit Sinha

पुलिस और गौकशों की मुठभेड़ में गोली लगने से दो घायल, तीसरा कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार, चार फरार

Ajit Sinha
error: Content is protected !!