Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

आज शाम लगभग पांच बजे अचनाक बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़े चार लड़के झुलसे-देखें सीसीटीवी फुटेज

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: सेक्टर -82 स्थित वाटिका सिग्नेचर विल्लास में पेड़ के नीचे खड़े चार लोग आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गए। एक व्यक्ति की हालत अत्यधिक गंभीर बताई जा रही है। चारों व्यक्ति वाटिका सिटी बिल्डर की ओर से बागवानी का काम देख रहे थे। हादसा शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे हुआ। बारिश होने पर बचने के लिए चारों व्यक्ति एक पेड़ के नीचे खड़े थे। घायलों को मानेसर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में किया जा रहा है।

सेक्टर -82 स्थित पुलिस ने बताया कि चारों कर्मचारी वाटिका कंपनी के हैं। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के गांव रज्जई मऊ राजा निवासी राम प्रसाद की हालत अत्यधिक नाजुक है। वहीं जिला एटा के गांव सुमोर निवासी शिवदत्त, कानपुर के गांव लोकाहा निवासी लाली व गुरुग्राम के सोहना निवासी अनिल गंभीर रूप से झुलसे हैं। हालांकि इन तीनों के बारे में डाक्टर का कहना पहले से हालत में कुछ सुधार हुआ है। कैमरे में कैद हुआ हादसा एक फ्लैट के बाहर की तरफ लगे कैमरे में पूरा हादसा कैद हो गया, जिसके फुटेज वायरल हो रहे हैं। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बारिश होने पर चारों व्यक्ति पेड़ के नीचे आकर खड़े हैं। कुछ देर बाद ही आकाशीय बिजली गिरती है और और आग की लपट दिखाई देती जिसके बाद चारों गिरकर बेहोश हो जाते हैं। कंपनी प्रबंधन कराएगा इलाज सोसायटी का रख-रखाव करने वाली फेसिलिटी एजेंसी के प्रतिनिधि विक्रम डोगरा का कहना है कि सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जो भी इलाज में खर्चा हो रहा है, कंपनी पूरा सहयोग करेगी। सभी सोयायटी के पार्क और ग्रीन लैंड की देखरेख करते थे।

Related posts

दूसरे देशों के लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 4 लोगों को किया गिरफ्तार

Ajit Sinha

तीसरी लहर के लिए क्या है हरियाणा सरकार की तैयारी-  डा. सारिका वर्मा 

Ajit Sinha

पत्नी के चरित्र पर शक करता था इस लिए पति ने उसकी रस्सी से गलाघोंट कर हत्या कर दी और कमरे में बंद करके फरार हो गया, गिरफ्तार

Ajit Sinha
error: Content is protected !!