अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : बीती रात सेक्टर -21 ए पुलिस चौकी के समीप एक निजी बैंक के कर्मचारियों को चाकू मार कर हत्या कर दी, पुलिस की मानें तो बैंक कर्मचारी की लूट के इरादें से हत्या की गईं होगी हैं, इस मामले की जांच में अभी क्राइम ब्रांच की टीम जुट हुई हैं,खबर लिखें जानें तक बदमाशों की पहचान पुलिस नहीं कर पाई थी, क्यूंकि मौके पर मृतक कमल के मोबाइल फोन और उसके पर्स अभी तक नहीं मिलें हैं, जबकि उसकी कान में एयर फोन की लीड लगी हुई पाई गईं हैं ।
एसएचओ मित्रपाल का कहना हैं कि लालसर, जयपुर निवासी कमल कुमार सोनवाल उम्र 23 साल हैं, हाल फतेहपुर, इंद्रा काम्प्लेक्स में रहता था और वह दिल्ली के एक निजी बैंक में नौकरी किया करता था, उनका कहना हैं कि रात के करीब साढ़े बारह बजे सेक्टर -21 ए पुलिस चौकी से थोड़ा आगे से वह पैदल गुजर रहा था, इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसकी जांघ में चाकू मार दी, जिससे वह जख्मी हो कर निचे सड़क पर गया और खबर मिलतें ही पुलिस चौकी में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे नजदीक के निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहाँ पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसएचओ मित्रपाल का कहना हैं कि लालसर, जयपुर निवासी कमल कुमार सोनवाल उम्र 23 साल हैं, हाल फतेहपुर, इंद्रा काम्प्लेक्स में रहता था और वह दिल्ली के एक निजी बैंक में नौकरी किया करता था, उनका कहना हैं कि रात के करीब साढ़े बारह बजे सेक्टर -21 ए पुलिस चौकी से थोड़ा आगे से वह पैदल गुजर रहा था, इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसकी जांघ में चाकू मार दी, जिससे वह जख्मी हो कर निचे सड़क पर गया और खबर मिलतें ही पुलिस चौकी में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे नजदीक के निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहाँ पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि मृतक कमल के कान में एयर फोन का लीड लगा हुआ था,पर उसका मोबाइल फोन व उसका पर्स भी घटना स्थल से गायब था। इससे प्रतीत होता हैं,कि कमल की हत्या लूट के इरादें से की गईं होंगी हैं। उनका कहना हैं कि अभी इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच की टीम कर रहीं हैं और एनआईटी थाने की पुलिस भी इसके आगे की कार्रवाई में जुटी हैं। वहीँ, पुलिस चौकी पर एकत्रित हुए लोगों का कहना हैं कि यहां पर पुलिस चौकी के होने का कोई फायदा यहां के रहने वाले लोगों को नहीं मिल रहा हैं, इस इलाके में लूटपाट की वारदात का होना आम बात हैं, अब लूट के साथ हत्या भी होना शुरू हो गया हैं, जोकि आसपास के लोगों के लिए चिंता का बिषय हैं, इस वजह से यहाँ हम सब लोग एकत्रित हुए हैं ताकि पुलिस प्रशासन को आम लोगों सुरक्षा के प्रति जगा सकें।