Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

असम में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है- अमित शाह

अजीत सिन्हा / नई दिल्ली
केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज बुधवार को असम में एक के बाद एक, तीन जन-सभाओं को संबोधित किया और भ्रष्टाचार, घुसपैठ एवं वैमनस्यता की पर्याय बन चुकी कांग्रेस-अजमल के नापाक गठजोड़ पर जोरदार हमला बोलते हुए असम की जनता से बाढ़-मुक्त एवं घुसपैठ-मुक्त प्रदेश बनाने के लिए एक बार पुनः पूर्ण बहमत की भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने दिसपुर (कामरूप) में अतुल बोरा के लिए भी चुनाव प्रचार किया। शाह ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व मैं इसी क्षेत्र में आया था तब मैंने कहा था कि भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाकर दीजिए, हम आतंकवाद मुक्त, आंदोलन मुक्त और घुसपैठ मुक्त असम बनाकर देंगे। आज तीनों वादे पूरा करके भारतीय जनता पार्टी पुनः आपसे आशीर्वाद मांगने यहां आई है। पांच वर्ष बाद हम गर्व से कह सकते हैं कि असम में न तो अब आतंकवाद है और न ही आंदोलन, अब यहाँ शांति के साथ विकास ही विकास है। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, कर के दिखाती है। 

कांग्रेस पर हमला करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस कभी भी हिंसा, आतंकवाद और आंदोलन समाप्त करना नहीं चाहती थी। कांग्रेस ने हमेशा बोडो एवं नॉन-बोडो, असम और बंगाल तथा अपर असम एवं लोअर असम के बीच झगड़ा करवा कर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश की। हमने कहा था कि हम असम में हिंसा का युग समाप्त कर शांति स्थापित करेंगे। हमने बोडोलैंड समझौता किया और इसके तहत हथियार उठाने वाले लगभग 2,000 लोगों ने अपने हथियार डाल कर समाज के मुख्यधारा में प्रवेश किया है। आज असम शांति एवं विकास के रास्ते पर तेज गति से अग्रसर हो चुका है। हमने छः महीने में ही बोडो समझौते के लगभग दो-तिहाई वादों को पूरा कर दिया है। बाकी जो भी वादे बोडो समझौते में किये गए हैं, उसमें से हर एक वादे को 2022 तक पूरा कर दिया जाएगा। जिस कांग्रेस ने आंदोलन कर रहे युवाओं पर गोलियां चलाई,जिसने अपर असम और लोअर असम को लड़ाने का काम किया, उन्हें असम की जनता से वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है।शाह ने कहा कि राहुल गांधी आज कल असम में एक टूरिस्ट के तौर पर पर्यटन के लिए आ रहे हैं। वे असम की रैलियों में कहते हैं कि बदरुद्दीन अजमल असम की पहचान है। राहुल गाँधी, जितना भी जोर लगाना है, लगा लीजिये लेकिन हम बदरुद्दीन अजमल को असम की पहचान नहीं बनने देंगे। असम की पहचान श्रीमंत शंकर देव, श्रीमंत माधव देव, लचित
बोरफुकन,गोपीनाथ बोरदोलोई और भूपेन हजारिका जैसे महान व्यक्तित्व हो सकते हैं,बदरुद्दीन अजमल नहीं। कांग्रेस ने तो बदरुद्दीन अजमल से समझौता कर लिया जो असम में घुसपैठ के पर्याय हैं। बदरुद्दीन अजमल असम की पहचान कभी भी नहीं हो सकता। हम अगले पांच वर्षों में ऐसी व्यवस्था कायम करेंगे कि परिंदा भी पर न मार सके। कांग्रेस के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई जी कहते थे कि हू इज अजमल? लेकिन, आज राहुल गाँधी बदरुद्दीन अजमल को असम की पहचान बता रहे हैं। हमें कांग्रेस और बदरुद्दीन अजमल के खेल से बाहर आना है और असम में विकास यात्रा को और गति देनी है। जब
तक असम में भारतीय जनता पार्टी है, तब तक असम में घुसपैठ नहीं हो सकती। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि चिरांग जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 7000 घरों का निर्माण हुआ तो शहरी क्षेत्र में भी 250 घर बने जबकि पूरे असम में लगभग 4.42 लाख घरों का निर्माण हुआ। चिरांग में लगभग 74,638 टॉयलेट्स बनाए गए,लगभग 78 हजार घरों में बिजली पहुंचाई गई और 66 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया गया। 
कामरूप में विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए शाह ने कहा कि कामरूप जिला और हाजों के अंदर हमारी सरकार ने 3,740 गरीबों के मकान बनाए हैं जिनमें 1,200 से ज्यादा माइनॉरिटी भाइयों के मकान है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 1,700 मकान बनाए गए हैं। कामरूप जिले में 22,191 टॉयलेट्स का निर्माण हुआ है, लगभग 1.35 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया गया और जल जीवन मिशन के तहत लगभग साढ़े चार लाख नए कनेक्शन दिए गए। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी पर पर एक और ब्रिज की आधारशिला रखी गई है जो गुवाहाटी को उत्तरी असम से जोड़ेगी। गुवाहाटी एवं उत्तरी गोहाटी को जोड़ने वाला यात्री रोप वे भी बनाया गया है। लगभग 420 करोड़ रुपये की लगत से माली गाँव -कामाख्या द्वार को जोड़ने वाला फ्लाई ओवर का भी निर्माण कराया गया है। विगत पांच वर्षों में असम में 20,000 किमी सड़कें बनी हैं। साथ ही, भारतमाला परियोजना के तहत असम में 2190 किमी सड़क अलग से बनी है। इस बार के बजट में असम में सड़कों के निर्माण के लिए 53,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। शाह ने कहा कि विकसित असम के लिए बाढ़-मुक्त असम का निर्माण जरूरी है। अगले पांच वर्षों में हम असम को बाढ़- मुक्त प्रदेश बनायेंगे। हमने डबल इंजन सरकार के माध्यम से असम को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम किया है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम के विकास के लिए ढेर सारे काम किए हैं। ब्रह्मपुत्र नदी पर 6 ब्रिज बनाए गए, तेल क्षेत्र के विकास के लिए 46 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। असम में पिछले पांच वर्षों में ब्रह्मपुत्र नदी पर 6 बड़े पुल बनाये गए, तेल क्षेत्र के विकास के लिए 46,000 करोड़ रुपये दिए गए, गुवाहाटी एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बनाया जा रहा है और जोरहाट में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन की स्थापना हुई। असम में फूड पार्क बनाए जा रहे हैं, जोगीदीपा में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाया जा रहा है और गोगामुख में भारतीय कृषि अनुसंधान प्रतिष्ठान की स्थापना हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक लाख से ज्यादा लोगों को जमीन के पट्टे के कागजात सौंपे है। साथ ही, असम को गैस की रॉयल्टी के रूप में 8,000 करोड़ रुपए दिए गए। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमने काजीरंगा को अवैध घुसपैठ से मुक्त किया है और गैंडे के शिकार पर पाबंदी लगी है। हमने नामघरों और सत्रों की भूमि को भी अतिक्रमण से मुक्त किया है। हमने विगत पांच वर्षों में असम में छः नए मेडिकल कॉलेज खोले हैं, गुवाहाटी में एक बड़ा कैंसर हॉस्पिटल बन रहा है और आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को स्वास्थ्य का लाभ मिल रहा है। हमारी सरकार आने पर प्रधानमंत्री कृषि सम्मान के तहत केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दिए जा रहे 6,000 रुपये सालाना के साथ-साथ असम सरकार की ओर से 2,000 रुपये वार्षिक और दिए जायेंगे।

Related posts

सिविल ठेकेदार सचिन मोनपा पंचाल ने अपने सुसाइड नोट के माध्यम से राजू कपनूर द्वारा धमकी देने और 1 करोड़ रुपये की मांग करने का आरोप लगाया था। 

Ajit Sinha

राहुल बोले- प्रधानमंत्री जातिगत जनगणना को रोकने का प्रयास कर रहे, कांग्रेस देश में जाति जनगणना करके दिखाएगी.

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: जेजेपी के संगठन में विस्तार, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ में 63 पदाधिकारियों की नियुक्ति

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x