सोनू धनखड की रिपोर्ट
झज्जर: पुलिस द्वारा महिलाओं एवं स्कूल -कालेज की छात्राओं सुरक्षा को सुनिश्चित करने तथा छेड़छाड़ व अभद्र छींटाकशी करने के मामलों की रोकथाम हेतु आवारागर्दों को काबू करने के लिए विशेष रूप से चलाया जा रहा अभियान ‘ऑपरेशन दुर्गा’ लगातार सख्ती के साथ जारी है । प्रवर पुलिस अधीक्षक बी. सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार चलाए गए, इस विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस की महिला एवं पुरुष कर्मचारियों की अनेक टीमों को अलग अलग स्थानों पर तैनात किया गया है ।
झज्जर: पुलिस द्वारा महिलाओं एवं स्कूल -कालेज की छात्राओं सुरक्षा को सुनिश्चित करने तथा छेड़छाड़ व अभद्र छींटाकशी करने के मामलों की रोकथाम हेतु आवारागर्दों को काबू करने के लिए विशेष रूप से चलाया जा रहा अभियान ‘ऑपरेशन दुर्गा’ लगातार सख्ती के साथ जारी है । प्रवर पुलिस अधीक्षक बी. सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार चलाए गए, इस विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस की महिला एवं पुरुष कर्मचारियों की अनेक टीमों को अलग अलग स्थानों पर तैनात किया गया है ।
प्रवर पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार चलाए गए विशेष अभियान के तहत असामाजिक , शरारती तत्वों तथा ऐसे संदिग्ध दुपहिया वाहनों पर विशेष नजर रखते हुए कार्रवाई की जाएगी, जो भी चालक बदनीयती से जानबूझ कर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने वाहनों को स्टंट मारते हुए असुरक्षित तरीके से चलाते है । विशेष अभियान के तहत नाबालिग वाहन चालकों , नम्बर प्लेट पर अनावश्यक शब्द लिखे वाहनों व असुरक्षित तथा नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है । इसके अतिरिक्त बाजारों एवम भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों जहां महिलाओं व लड़कियों का अधिकतर आना जाना लगा रहता है, वहाँ पर बदनीयती से जानबूझ कर साइलेंसर से पटाखा बजाते शोर मचाते , स्टंट मारते हुए चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों को काबू करके उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के एसएसपी बी. सतीश बालन द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं ।
प्रवर पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन के दिशा निर्देश अनुसार विशेष अभियान ऑपरेशन दुर्गा के तहत महिलाओं एवं छात्राओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के मध्येनजर महिला थाना प्रबन्धक झज्जर उपनिरीक्षक सुदेश के नेतृत्व में अनेक टीमों के अलावा महिला पीसीआर , महिला राइडर्स , ट्रैफिक पुलिस व अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा झज्जर एरिया में लगातार कड़ी निगरानी जारी है । इसी तरह से डीएसपी बहादुरगढ़ भगतराम के मार्गदर्शन में महिला डैस्क , पीसीआर , ट्रैफिक पुलिस व पुलिस की अन्य टीमों द्वारा बहादुरगढ़ क्षेत्र में महिलाओ की सुरक्षा के मध्येनजर लगातार सख्ती के साथ निगरानी जारी है । उपरोक्त पुलिस टीमों के साथ साथ सादे कपड़ों में अलग अलग स्थानों पर तैनात पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों द्वारा बाजारों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है । प्रवर पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन द्वारा विशेष अभियान के तहत अलग अलग क्षेत्रों में तैनात पुलिस टीमो को पूरी सतर्कता रखने सहित ड्यूटी के दौरान किसी तरह की लापरवाही ना करने आदि की विशेष हिदायतें भी की गई थी । विशेष अभियान के तहत तैनात पुलिस की सभी टीमें अपना अपना इलाका में महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिये चौकसी के साथ निगरानी तथा सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग की कारवाई के लिए लगातार सक्रिय हैं । सभी पुलिस टीमों को महिलाओं एवं छात्राओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के मध्येनजर चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन दुर्गा के तहत विशेष निगरानी व चौकसी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश किए गए ।