अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम: गुरूग्राम के उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेशन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आज 12 सेल्फ पेड तथा 5 गवर्नमेंट पेड सुविधाओं सहित कुल 17 आइसोलेशन सुविधाओं को नोटिफाई अर्थात् अधिसूचित किया है। इनके रेट भी निर्धारित किए गए हैं। गुरूग्राम में कोरोना के ज्यादातर मरीज एसिम्टोमैटिक आ रहे हैं अर्थात् जिनमें बीमारी के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे लेकिन टेस्ट में उनका पाॅजिटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे मरीजो को अपने घर में ही आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जाती है। होम आइसोलेशन के लिए मरीज को अलग कमरा तथा अलग शौचालय चाहिए। लेकिन कुछ घरों में इसके लिए पर्याप्त जगह नहीं होती। ऐसे मरीजो के लिए जिला प्रशासन ने अन्य स्थानों पर आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई है, जिसके लिए मरीज को चार्जिज भी नहीं देने पडे़गे। उनका वहां रहने का खर्च सरकार उठाएगी।
ऐसी आइसोलेशन सुविधाओं को गवर्नमेंट पेड आइसोलेशन सुविधा का नाम दिया गया है। यदि किसी मरीज को सरकारी सुविधा से और ज्यादा बेहत्तर सुविधाएं चाहिए तो वह सेल्फ पेड अर्थात् स्वयं अदायगी वाली सुविधाओं का लाभ ले सकता है। उपायुक्त के आदेशों के अनुसार गुरूग्राम में 12 सेल्फ पेड आइसोलेशन सुविधाओं में सैक्टर-14 स्थित जिंजर होटल, प्रेम नगर स्थित होटल डॉल्फिन ,उल्लावास ढाणी रोड अर्बन कंपलेक्स सेक्टर-60 स्थित रेेेड फॉक्स, डीएलएफ फेज-वन स्थित आहूजा रेजीडेंसी, बसई फ्लाईओवर केेे नजदीक द रॉयल, पुरानेे दिल्ली स्थित अंबा रेजीडेंसी, डीएलएफ फेज-2 स्थित आहूजा रेजिडेंसी, सेक्टर- 45 ग्रीनवुड स्थित विस्टा वुड्स(फॉर मैक्स हॉस्पिटल), साउथ सिटी- वन स्थित रोमानी हॉस्पिटैलिटी एल एल पी, डीएलएफ फेस-3 स्थित कंफर्ट्ट इन व रॉयल स्टे, सेक्टर 46 स्थित होटल एलएस-21 आदि होटल व गेस्ट हाउस शामिल है। इन सेल्फ पेड आइसोलेशन सुविधाओं में 435 कमरों की व्यवस्था है और इनके रेट टैक्स के अलावा 1200 रूप्ए से लेकर 3500 रूप्ए निर्धारित किए गए हैं जिसमें तीन समय का भोजन भी शामिल है।इसी प्रकार, 5 गवर्नमेंट पेड आइसोलेशन सुविधा में सिविल लाइन्स के निकट होटल न्यू डेस्टिनेशन,नोबल एनक्लेव स्थित मॉम्स पीजी-1,2,3 तथा प्रेम नगर में 329/3, रूमानी हॉस्पिटैलिटी एलएलपी सुविधाओं को रखा गया है। इनमें 102 कमरों की व्यवस्था है तथा प्रत्येक में रेट टैक्स के साथ 700 से 1200 रूपए निर्धारित किया गया है जो सरकार की ओर से अदा किया जाएगा। इसमें 3 समय का भोजन भी शामिल है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments