अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद, बल्लभगढ़:एसडीएम अपराजिता ने कहा कि स्थानीय सब्जी मंडी में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार प्रातः 5 से 11 बजे तक सब्जियों और फल फ्रूटों की बिक्री की जाएगी। इस बिक्री के दौरान केवल मासाखोर व रेहडी फड़ी वाले ही फल और सब्जियां खरीद सकते हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों के लिए फल व सब्जियां कोविड-19 कि वैश्विक महामारी के द्वितीय चरण की बढ़ती सक्रियता के कारण सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अपनी गल्ली, मोहल्ले कॉलोनी और सैक्टरों में आने वाले रेहडी वालों से ही खरीदें। सब्जियों व फल फ्रूट के भाव से अधिक रेटों पर बेचने वाले रेहडी वालों की शिकायत तुरंत मार्केट कमेटी के सचिव के कार्यालय में या एसडीएम कार्यालय में करें। उनके खिलाफ सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
स्थानीय मार्केट कमेटी के सचिव ऋषि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की बढती सक्रियता के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार ही फल व सब्जी की बिक्री सब्जी मण्डी में की जा रही है। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सब्जी मंडी प्रातः 5 से 11 बजे तक ही सब्जी और फलों की बिक्री के लिए खुली रहेगी। सब्जी मंडी में खुदरा व रिटेल में माल नहीं बिकेगा। केवल थोक के भाव में ही कारोबार होगा। कोई भी आढती सब्जियां व फल फ्रूट सड़क पर नहीं रखेगा। सब्जी मंडी में सब्जी व फलों की बिक्री के समय के दौरान कोई भी गाड़ी या ट्रैक्टर मंडी परिसर में नहीं रहने दिया जाएगा। इसके अलावा अगर कोई आढती या पल्लेदार मास्क नहीं लगाएगा तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित दुकान के आढती की होगी। उसके खिलाफ सरकार के नियमा अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार दुकान पर अनावश्यक भीड़ इकट्ठी नहीं होने दी जाएगी। सब्जी मंडी के समय के दौरान आढतियों को दुकानों पर सोशल डिस्टेंस रखना और नियमित रूप से अपनी दुकानों को सैनिटाइजर करना सुनिश्चित करेंगे। मासाखोर व रेडी वाले मंडी से बाहर कॉलोनियों, मोहल्लों और सेक्टरों में फेरी लगाकर अपनी सब्जियां बेचेंगे। जो रेहडी वाला या मासाखोर अधिक दामों पर सब्जियां बेचता पाया गया उसके खिलाफ तुरंत नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मार्केट कमेटी के सचिव ऋषि कुमार ने आगे बताया कि मासाखोर या रेहडी़ वालों को के लिए मार्केट कमेटी के कार्यालय से पास बनेंगे। सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान और मार्केट कमेटी के सचिव द्वारा प्रतिदिन फल व सब्जियों के रेट निश्चित किए जाएंगे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments