अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : फरीदाबाद के नीलम -बाटा रोड के समीप होटल आर्शिवाद में पलवल के एक युवक तुषार ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या कर ली। आत्म हत्या का कारण फाईनेंसरो द्वारा उसे तंग करना और लोन के पैसे मांगना बताया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पलवल में दर्ज जीरों एफआईआर के आधार पर फरीदाबाद पुलिस काम कर रही है। यह वहीं युवक तुषार है, जिसने फरीदाबाद के होटल आर्शिवाद में जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया। 20 वर्षीय तुषार होटल में दो दिन से रूका हुआ था और आज उसने यह कदम उठा लिया। इसके पीेछे फाईनेंसरों का दबाव बताया जा रहा है। मृतक के दोस्तों का कहना है कि तुषार फाईनेंसरों के लोन कराने का कार्य करता था। ऐसे ही एक व्यक्ति डा. जैन का लोन कराने के लिए उसने कागज बैंक में जमा करायें थे। लेकिन कागज ठीक न होने के कारण उसका लोन नहीं हो पाया। डा. जैन पैसे मांगने के लिए तुषार को तंग करता था और उसकी स्कूटी व फोन भी लूट लिया था। उन्होने इसकी शिकायत पलवल बस अड्डा पुलिस चौकी को की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, उल्टा पुलिस ने फाईनेंसरों के दबाव में उन्हे ही बंद करने की धमकी देती थी। जिससे तंग आकर तुषार ने मौत को गले लगा लिया। वहीं एसएचओं सुरेश भडाना का कहना है कि सूचना मिलने पर वे होटल आर्शिवाद पंहुचे तो देखा तुषार मृत अवस्था में पड़ा है और उसके पास ही डिं्रक व सल्फास की गोलिया भी पड़ी थी। पलवल से उन्हे जीरो एफआईआर मिली है। उसी के आधार पर कार्रवाही की जा रही है।