Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव स्वास्थ्य

रेमेडिजिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी करते हुए निजी हॉस्पिटल के 3 स्टाफों को अरेस्ट किया हैं, आरोपितों में पत्नी-पति शामिल हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: सीएम फ़्लाइंग,ड्रग कंट्रोलर व अपराध शाखा, सेक्टर-40 की संयुक्त टीम ने रविवार को कोरोना बिमारी में इस्तेमाल की जाने वाले रेमेडिजिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी करने के जुर्म में एक महिला सहित तीन आरोपितों को अरेस्ट किया हैं। पुलिस ने इन आरोपितों से 5 रेमेडिजिविर इन्जेक्शन व 2 मोबाईल फोन बरामद किए हैं। ये आरोपित लोग प्रत्येक इंजेक्शन को 45 हजार रूपए में बेच रहे थे।  

पुलिस के मुताबिक बीते 2 मई 2021 को सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की टीम को अपने गुप्त सूत्रों के माध्यम से एक सूचना कुछ लोगों द्वारा रेमेडिजिविर इंजेक्शन के बदले लोगों से बहुत भारी रकम ऐंठते है। उक्त सूचना पर उक्त कालाबाजारी करने वाले आरोपितों  को पकड़ने के लिए  इंद्रजीत, डीएसपी सीएम फ्लाइंग स्क्वार्ड की देखरेख में ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर, गुरुग्राम, सीएम फ्लाइंग स्क्वायड व अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरग्राम की एक संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई और गठित पुलिस टीम ने सभी कानून की सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए संयुक्त कार्रवाई करने के लिए कालाबाजारी करने वालों के नम्बर प्राप्त किए गए व अपना बोगस ग्राहक तैयार किया।

गठित रेडिंग टीम ने इन्जेक्शन की कालाबाजारी करने वाले आरोपितों से सम्पर्क करके इन्जेक्शन की अवश्यकता जताते हुए प्रति इन्जेक्शन के 45000/- की कीमत के भाव से कुल 225000 / – में पांच रेमेडिसविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने के बारे में कहा। पुलिस का कहना हैं कि आपस में सहमति होने पर तुरंत आगामी कार्रवाई करते हुए अपने बोगस ग्राहक को निश्चित स्थान पर इन्जेक्शन लेने के लिए भेजा तो कालाबाजारी करने वाला शख्स  मिला जिसने बोगस ग्राहक को कहा कि इन्जेक्शन पहुंचने वाले है तभी कुछ समय बाद एक महिला स्कूटी पर इंजेक्शन देने के लिए आई और अपने साथी को इन्जेक्शन देकर चली गई, पहले से तैनात गठित रेङिगं टीम के सदस्य ने उस महिला का पीछा किया। इस दौरान बोगस ग्राहक (मुख्य सिपाही परमवीर, अपराध शाखा, सैक्टर-40, गुरुग्राम) को कालाबाजारी करने वाले शख्स ने इन्जेक्शन दिया और उसने पैसे मांगे तभी मुख्य सिपाही परमवीर ने उसको हिरासत में ले लिया । 
 
गठित रेंडिग टीम ने पकड़ने किए गए व्यक्ति से पूछताछ करते हुए व स्कूटी पर इंजेक्शन देने आई महिला का पीछा करके आगामी कार्रवाई  करते हुए उक्त आरोपित शख्स सहित निम्न लिखित आरोपितों को सैक्टर-52, गुरुग्राम से अरेस्ट किया गया। इनके आरोपितों चेतन कपूर निवासी गाँव डेरा बाबा नानक थाना डेरा बाबा नानक जिला होशियारपुर पंजाब वर्तमान पता सी -220 Ph-4 आयनगर दिल्ली। (एक निजी हॉस्पिटल में सिनियर सिक्योरिटी एसिसटेन्ट की नौकरी करता है), नितिन जोश, निवासी गाँव मणिमाला, थाना मणिमाला, जिला Kottayam केरल वर्तमान पता 1136 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सैक्टर-52 गुरुग्राम। (एक निजी हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टॉफ सुपरवाईजर की नौकरी करता है) व  लीमा उमेन पत्नी नितिन जोश निवासी गाँव मणिमाला,थाना मणिमाला  जिला Kottayam केरल वर्तमान पता -1136 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, सैक्टर-52, गुरुग्राम। (आरोपित  नितिन जोश की पत्नी) उक्त आरोपितों  द्वारा कालाबाजारी करके रेमेडिजिविर इन्जेक्शन बेचने पर आरोपितों के खिलाफ अमनदीप चौहान,ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर, गुरुग्राम की शिकायत पर थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम में मुकदमा संख्या- 82,2 मई 2021 धारा 7 Essential Commodities Act 1955 वा 27-b(ii), 27-d Drugs and Cosmetics Act,1940 व 420,120B IPC अंकित किया गया व आरोपितों को मुकदमें  में अरेस्ट  किया गया। आरोपितों से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपित चेतन कपूर एक निजी हॉस्पिटल में सिनियर सिक्योरिटी असिस्टेंट का काम करता है, आरोपित  नितिन जोश एक निजी हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टॉफ सुपरवाईजर का काम करता है तथा उक्त महिला आरोपित लीमा उमेन आरोपित  नितिन जोश उपरोक्त की पत्नी है। इस आरोपी नितिन जोश हॉस्पिटल में बतौर नर्सिंग स्टॉफ सुपरवाईजर नौकरी करता है और आरोपित  चेतन कपूर भी एक निजी हॉस्पिटल में सिनियर सिक्योरिटी एसिसटेन्ट की नौकरी करता है। ये भली भांति जानते थे कि कोरोना महामारी के चलते रेमेडिजिविर इन्जेक्शन की बहुत ज्यादा डिमांड है तो इन्होंने हॉस्पिटल में दाखिल कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लगने वाले इंजेक्शन को वह इंजेक्शन मरीज को लगाया हुआ दिखाकर धोखे से निकाल लिया तथा आपसी तालमेल करके रुपए कमाने की नियत से रेमेडिजिविर इन्जेक्शन की कालाबाजारी व धोखाधङी करके बेचने की वारदातों को अन्जाम दिया। रेडिंग टीम ने उक्त आरोपितों के कब्जा से कुल 5 रेमेडिजिविर इन्जेक्शन व 2 मोबाईल फोन बरामद किए है। 

Related posts

गुरुग्राम: प्राइवेट कंपनी की सीनियर सेल्स मैनेजर की हत्या, ब्यॉयफ्रेंड के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

Ajit Sinha

लूटपाट करने की नियत से दोस्त को गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अन्जाम देने वाले शातिर आरोपित गिरफ्तार।

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: एसडीओ, जेई व बिचौलिया 2 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x