अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सेक्टर -14 बाईपास रोड के समीप एक कार की पेड़ से टकराने की वजह से रिटायर्ड मेजर शिव कुमार व उनकी पत्नी सुशीला की मौत हो गईं। पुलिस की मानें तो दोनों पति -पत्नी को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहाँ पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु बादशाह खान अस्पताल में भेजने की तैयारी खबर लिखे जानें तक कर रहीं थी। माना जा रहा हैं कि कार चलाते वक़्त रिटार्यड मेजर शिव कुमार को नींद आ गई होगी। फिलहाल पुलिस इस मामलें की जांच कर रहीं हैं।
चौकी इंचार्ज सुमेर अहलावत का कहना हैं कि उन्हें करीब सांय 4 बजकर 40 मिनट पर सूचना मिली थी कि एक कार सेक्टर -14 बाईपास के समीप एक पेड़ से टकरा गई हैं और उस कार में दो लोग सवार हैं। उनका कहना हैं कि वह सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँच गए और दोनों को तुरंत कार के अंदर से बहार निकाला के बाद दोनों को वहीँ पर पहले से मौजूद एम्बुलेंस में डाल कर नजदीक के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उनका कहना हैं कि जांच के दौरान उन्हें पता चला की कार में दोनों पति -पत्नी थे। उनमें से एक का नाम रिटायर्ड मेजर शिव कुमार व उनकी पत्नी सुशीला हैं। उनका कहना हैं कि यह लोग फरीदाबाद के सेक्टर -75 के एक सोसायटी में रहतें हैं और दोनों पति -पति कार से महेंद्रगढ़ के सेलंग गांव से एक शादी समरोह में शामिल होकर वापिस लौट रहे थे। उनका कहना हैं कि जहां पर यह हादसा हुआ हैं वह सड़क बिल्कुल फ्री रहता हैं वावजूद इसके उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई हैं। इससे यह लगता हैं कि कार चलाते वक़्त रिटार्यड मेजर शिव कुमार को नींद की झपकी आ गई होगी। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि कार रिटायर्ड मेजर शिव कुमार स्वंय चला रहे थे। उनकी मानें तो इसके आगे की कार्रवाई अभी जारी हैं।