अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
करोना महामारी के खिलाफ चल रहे अभियान की ग्राउंड जीरो करा कर जानकारी हासिल करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गौतम बुद्ध नगर जिले का दौरा किया। उनका हेलीकॉप्टर नोएडा के बॉटनिकल गार्डन हेलीपैड पर उतरा, उसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला नोएडा के सेक्टर-6 वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचा। जिसका निरीक्षण योगी आदित्यनाथ ने किया और लोगों को सर्टिफिकेट भी बांटे।
योगी आदित्यनाथ ने इसके पश्चात नोएडा के सेक्टर- 16 ए स्थित एनटीपीसी के सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और कोविड-19 चलाए जा रहे अभियान के बारे में उनके इनपुट लिए । इसके बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में टीकाकरण काफी तेजी गति से और वृहद पैमाने पर किया जा रहा है। जिसका परिणाम भी आने लगा है कोरोना के खिलाफ लड़ाई चल रही है, पिछले 12 दिन में पूरे प्रदेश में सक्रिय केसों की संख्या कम हुई है। प्रदेश में 30 अप्रैल को जहां कोरोना के 3 लाख 10 हज़ार एक्टिव केस थे। आज उत्तर प्रदेश में यह घटकर 1लाख 65 हज़ार रह गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले में लगा हुआ लगातार गिरावट आ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों का आकलन है कि कोरोना की तीसरी वेब भी आएगी। इसके लिए प्रदेश में अभी से कार्य योजना तैयार की जा रही है, महिला-बच्चों के लिए हर जनपद में अस्पताल अभी से तैयार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। 102 एंबुलेंस की 220 एंबुलेंस को महिलाओं और बच्चों के लिए डेलीगेटेड किया गया हैं। विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि तीसरी वेब में बच्चे ज्यादा शिकार हो सकते हैं। इसलिए प्रदेश सरकार प्रत्येक जनपद में और मेडिकल कॉलेज में बच्चों के आई सी यू बनाने का काम शुरू कर दिया है।मुख्यमंत्री ने इसके पश्चात नोएडा छपरौला गांव का दौरा किया और वहां पर कोविड-19 के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान से संतुष्ट नजर आए, इसके बाद वे यहां से हेलीकाप्टर मेरठ के लिए प्रस्थान कर गए।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments