अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: एक निजी न्यूज़ चैनल के पत्रकार अनिल राठी के पिता अतर सिंह राठी की घर के अंदर पीट-पीट कर हत्या करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया हैं। इस मामले में आदर्श नगर थाने में उसके छोटे भाई पवन राठी के ससुरालियों के खिलाफ हत्या मुकदमा दर्ज किया गया हैं। पुलिस ने अतर सिंह के शव का आज जिले के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया हैं। एसएचओ संदीप कुमार का कहना हैं कि इस मुकदमे में पांच आरोपित हैं जिसमे दो महिलाएं हैं। इन सभी आरोपितों को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।
एसएचओ संदीप कुमार बताते हैं कि पवन राठी, निवासी मकान न.2249 ,सेक्टर-62 , फरीदाबाद जोकि पत्रकार अनिल राठी का छोटा भाई हैं, ने एक लिखित शिकायत में बताया कि कल रविवार के दिन सुबह के लगभग साढ़े 11 बजे उसकी अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जोकि प्रेग्नेंट हैं और पहले से भी इनके दो बच्चे हैं। इस दौरान उसकी पत्नी ने फोन कर अपने मायके में पति के साथ हुई झगड़े की सूचना दे दी। उस के मायके वाले दिल्ली के बदरपुर में रहते हैं। इसके बाद उसकी पत्नी के मायके से पांच लोग उसके घर के अंदर घुस आए और आते ही उसे जमकर पीटने लगे। उनका कहना हैं कि उसे पीटते देख उसके पिता अतर सिंह राठी बीच बचाव करने लगे इस बीच उन पाँचों लोगों ने उन्हें भी लात और घूसों से पीटने लगे जिससे उनकी मौत हो गई। और वह चोट लगने के कारण घायल हो गया। उनका कहना हैं कि मौके पर पहुंच कर अतर सिंह राठी के शव को अपने कब्जे में लेकर जिले के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया था जिसकी आज पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौप दिया गया हैं। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया हैं और इस केस में पांच आरोपित हैं जिसमे दो महिलाएं शामिल हैं। इन सभी आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments