अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग को प्रदेश स्तर पर केनरा बैंक से 2500 करोड़ रूपए का ऋण मंजूर किया गया हैं। इसमें से करीब 500 से 600 करोड़ रूपए फरीदाबाद के जिला कार्यलय को भी मिलने की उम्मीद हैं। यह पैसा किसानों को जमीनों के बदलें मिलने वाले मुआवजें की एवज में वितरण किया जाएगा। इसके लिए किसानों को अब जाएदा इंतजार मुआवजों के पैसों के लिए नहीं करना पड़ेगा। यह कहना हैं हुड्डा प्रशासक यशेंद्र सिंह का।
हुड्डा प्रशासक यशेंद्र सिंह का कहना हैं कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को प्रदेश स्तर केनरा बैंक से 2500 करोड़ रूपए का ऋण मंजूर किया गया हैं। उनका मानना हैं कि इसमें से करीब 500 से 600 करोड़ रूपए फरीदाबाद के हुड्डा कार्यालय को अवश्य मिलेगा। उनका कहना हैं कि यह पैसा जल्द से जल्द आने की उम्मीदें हैं। उनका कहना हैं कि यह पैसा आने के बाद उन किसानों को, जिनका मुआवजा का पैसा लम्बे वक़्त से हुड्डा के पास बकाया हैं। उनमें यह ऋण का पैसा बाटनें का काम किया जाएगा। उनका कहना हैं कि यह पैसा नंबरिंग के आधार पर दिया जाएगा। जिसका नंबर पहले नंबर पर होगा। इन पैसों को बाटनें की शुरुआत वहीं से किया जाएगा। उनका कहना हैं कि जो किसान मुआवजा का पैसा नहीं लेता हैं उन किसानों को 15 प्रतिशत दर से हुड्डा की तरफ से ब्याज दिया जा रहा हैं।