Athrav – Online News Portal
नोएडा

दो माह बाद एआरटीओ में वाहन संबन्धित सभी काम शुरू, लेकिन नहीं हो रहा है कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के लॉकडाउन के कारण बंद पड़े सरकारी कार्यालय अब पूरी क्षमता से काम करने लगे हैं।  बीते 2 माह से एआरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम ठप पड़ा था।  सोमवार से यहां वाहन संबन्धित सभी काम शुरू हो गए हैं।  हालांकि 31 मई से स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस और 16 जून से ड्राइविंग लाइसेंस का नवीकरण की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई थी।  आरटीओ अधिकारियों का दावा है कि जहां कोविड-19 प्रोटोकॉल  पूरी तरह पालन किया जा रहा है। लेकिन मौके पर कुछ और ही नजारा देखने को मिल रहा था, यहां समाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा था, और कई लोगों ने मास्क  भी नहीं लगाया था।

एआरटीओ के सेक्टर-32ए कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस बनने शुरू हुए, तो लोगों का हुजूम इस कदर उमड़ा की कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आई।  एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने बताया कि लर्निंग लाइसेंस के लिए दिन भर में स्लार्ट बुक करा कर करीब डेढ़ सौ लोग लर्निंग लाइसेंस बनाने पहुंचे। स्थाई डीएल और ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण करने आए लोगों की संख्या अधिक थी। उन्होंने कहा कि लोग समाजिक दूरी का पालन करें इसके लिए कर्मचारी को निर्देश दिए गए हैं। ए.के पांडे ने बताया की लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, लेकिन इसके लिए एक महीने के वेटिंग लिस्ट चल रही है, अभी एक महीने के सभी टाइम स्लॉट बुक किए जा चुके हैं।  इससे बाद का स्लॉट लोगों को मिल रहा है। स्थाई डीएल के लिए 10 से 12 दिन की वेटिंग चल रही है।  डीएल के नवीनीकरण का प्लॉट 2 दिन के बाद मिल रहा है।

Related posts

ब्रेकिंग न्यूज़: दिल्ली के आइजीआइ और जेवर एयरपोर्ट के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी का रास्ता साफ- पढ़े

Ajit Sinha

ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली नमक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 600 क्विंटल नकली नमक को 24000 बरामद।

Ajit Sinha

आतंक का पर्याय बन गए स्ट्रीट डॉग्स की जनसंख्या नियंत्रण हेतु बंध्यीकरण व टीकाकरण के लिए दो एजेंसियों का चयन

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x