अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सी.एम. विण्डो पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के स्थायी व त्वरित समाधान के लिए अब प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन व्यक्ति नामित किए गए हैं जोकि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी से समन्वय करशिकायतों के समाधान में सहयोग करेंगे। यह जानकारी नगराधीश सतबीर मान ने आज सी.एम. विण्डो पर लगी शिकायतों के निपटान के लिए नामित किए गए लोगों से यहां लघु सचिवालय स्थित कान्फ्रैंस हाल में आयोजित बै ठक में परिचय करवाते हुए दी।बैठक में जिला के सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
श्री सतबीर मान कहा कि सरकार के दिशा- निर्देशानुसार जिले में वर्ष-2015 में प्राप्त हुई र्सी.एम. विण्डो की लम्बित शिकायतें आगामी 30 जून 2017 तक और 2016 की आगामी 31 जुलाई 2017 तक निपट जानी चाहिएं।अधिकारी शिका यत को गम्भीरता से लेंऔर एक्शन टेकन रिपोर्ट के अन्तर्गत ही जवाब मान्य होगा। प्रत्येक शिकायत का समाधान कम से कम एक नामित व्यक्ति के संज्ञान में देकर किया जाये जिसमें कि सम्बन्धित शिकायतकर्ता को भी बुलाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपनी आदत के अनुसार बार-बार शिकायत करता है अथवा किसी शिकायत की अनावश्यक रूप से पुनरावृति होती है तो नामित व् यक्ति से बातचीत करके ऐसी शिकायतों पर सम्बन्धित अधिकारी रोक लगा सकता है। शिकायतकर्ता को मोबा इल काल, एसएमएस, व्हाट्स एप्स अथवाई- मेल आदि के माध्यम से भेजे जाने वाले बुलावे का रिकॉर्ड भी सम्बन्धित अधिकारी रखे। श्रीमान ने अधिकारियों को शिकायतों के शीध्र समाधान बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में बल्लबगढ़ के एसडीएम अमरदीपजैन सहित जिला के सभी सम्बन्धित विभगों के अधिकारियों के अलावा नामित सदस्य सुधीर नागर, महावीरसैनी, रमेश भारद्वाज, ऋषि चौधरी , राकेश नरवत, संदीप कौर, अनिल प्रताप सिंह, डा. आर.एन. सिंह, हरी गुप्ता व भीम सिंह लाम्बा सहित कईअन्य सदस्य भी उपस्थित थे।