अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच सेक्टर -30 पुलिस ने दिल्ली -एनसीआर और आस -पास के प्रदेशों में गांजा की नशीला पदार्थ गांजा सप्पलाई के करने के आरोप में दो लड़कों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने इनके पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार व 400 किलो 620 ग्राम गांजा बरामद किए हैं। बरामद की गई सामानों की कीमत बाजार में लाखों रूपए बताई गई हैं। क्राइम ब्रांच प्रभारी सतेंदर रावल की मानें तो उन्हें सूचना मिली थी कि बिहार, उड़ीसा, भुनेश्वर से दो लड़के नशीला पदार्थ गांजा सस्तें दामों में लाकर दिल्ली -एनसीआर सहित हरियाणा व पंजाब में महंगें दामों में बेच रहे हैं। उनका कहना हैं कि उन्होनें सूचना को गंभीरता से लेते हुए इन तस्करों को पकड़ने के लिए उन्होनें एक टीम गठित की और दोनों गांजा तस्करों को पकड़ने हेतु अपना जाल बिछा दिया और उनके बिछाएं हुए जाल में बीते 30 मई को दोनों तस्कर फंस गए जो लोग जाल में फंसे हैं उनके नाम विपुल कुमार उर्फ़ बिट्टू निवासी रामपुर डुमरा जिला पटना, बिहार व पवन कुमार उर्फ़ पप्पू निवासी पूर्वी मलाही जिला पटना, बिहार हैं के पास से पहले खेप में 209 किलों गांजा पकड़ा गया था। उनका कहना हैं कि पकडे गए विपुल कुमार व पवन को 31 मई को अदालत में पेश किया गया था और अदालत से दोनों लोगों को 4 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया के बाद दोनों आरोपियों की निशानदेही पर 3 जून को 191 किलों गांजा और बरामद किया तथा एक बिना नंबर का स्विफ्ट डिजायर कार को बरामद किया गया हैं। उनका कहना हैं कि विपुल व पवन ने किए गए पूछताछ में बताया कि यह लोग गांजा को 500 रूपए से लेकर 2000 रुपए प्रति किलों के हिसाब से खरीद कर लातें थे और यहाँ के बाजारों में 3000 से लेकर 5000 रूपए प्रति किलों के हिसाब से बाजार में बेच दिया करते थे। उनका कहना हैं कि इन दोनों आरोपियों के पास से कुल 400 किलों 620 ग्राम गांजा बरामद किया गया हैं। उनका कहना हैं कि यह लोग इससे पहले भी कई बार ट्रेनों से भी भारी संख्या में गांजा का खेप ला चुकें हैं और यहाँ के बाजारों में सप्लाई कर चुकें हैं।