अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: सूरजकुंड के समीप खोरी गांव में नगर निगम की सरकारी जमीन पर प्लॉट काट कर बेचने के आरोप में सूरजकुंड थाना पुलिस ने आज 4 मुकदमे ओर दर्ज किए हैं। इन चार मुकदमें में 15 आरोपित हैं। एक ही परिवार के कई लोग शामिल हैं। भोले- भाले लोगों को सस्ती जमीन के लालच में फंसाकर भू-माफियाओं ने सरकारी जमीन को अपना बताकर ओने पौने दामों में बेच दिया।
भू-माफियाओं का शिकार होने वाले गांव खोरी वासियों ने प्लॉट की रजिस्ट्री के बारे में बात की तो वह आनाकानी करने लगे। भू-माफियाओं ने खोरी गावं मे सरकारी जमीन पर ओने पौने दामों में प्लॉट काटकर बेचे थे जिनकी कोई रजिस्ट्री नहीं हो सकती। कल थाना सूरजकुंड में भू-माफियाओं की धोखाधड़ी से पीड़ित लोगों ने माफिया के खिलाफ शिकायत दी। जिनमे 15 भू-माफियाओं का नाम शामिल है। सूरजकुंड में धोखाधड़ी की कई धाराओं के तहत दर्ज मुकदमों में आरोपित डीलर राजू भड़ाना , देवेंद्र सिंह भड़ाना, देवेंद्र की पत्नी कर्मवती भड़ाना, देवेंद्र का बेटा अभिनव भड़ाना देवेंद्र का अकाउंटेंट धर्मेंद्र, रतनपाल, बलराज, गोपाल भड़ाना , राजदीप, खालिक मुल्ला, बिरजू, तेजवीर, जगत सिंह के तीन बेटे वीरसिंह, वीरपाल और वेदपाल, बेटी कुमारी कोमल तथा पत्नी ज्ञानवती का नाम शामिल है। डॉ. अंशु सिंगला डीसीपी एनआईटी ने बताया कि खोरी गावं मे, धोखाधड़ी से नगर निगम की जमीन पर प्लाट काट कर बेचने के मामले में अब तक 25 मुकदमे दर्ज किए हैं। इन सभी मुकदमों में पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। जल्द ही पुलिस इन आरोपितों की धरपकड़ की कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा, जिनके साथ धोखाधड़ी हुई है वे लोग सामने आकर पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं । पुलिस ऐसे सभी भू-माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी।
previous post
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments