अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : आगामी 9 जून को फरीदाबाद के सैक्टर-12 स्थित हुडा कन्वेंशन सैन्टर में संत कबीर जयन्ती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाएगी । इसमें हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से शुरू हो जाएगा । कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया ने आज लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि इस आयोजन को भव्य बनाने में किसी प्रकार की कोई कोर-कसर न रखें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि यह कार्यक्रम कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया जाएगा । इसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को भी विशेष रूप से बुलाया गया है। उन्होंने इस आयोजन के अधिकाधिक प्रचार प्रसार के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स इत्यादि स्थापित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में डा. बी.आर. अम्बेडकर शिक्षा समिति के विद्यार्थियों द्वारा संत कबीर के जीवन पर भाषण दिए जाएगें व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से संत कबीर की मानवता के लिए देन विषय पर प्रस्तुतियां दी जायेंगी। इस मौके पर बल्लबगढ़ के एसडीएम अमरदीप जैन, बड़खल के एसडीएम रीगन कुमार तथा सहायक पुलिस आयुक्त सैन्ट्रल आत्मा राम सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।