अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : टाउन पार्क सेक्टर -12 के समीप सड़कों पर आज प्रात 6 बजे फरीदाबाद पुलिस द्वारा पहला राहगीर क्रार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में शहर के अलग -अलग सामजिक संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया। इस कर्यक्रम में किसी ने योगा किया तो किसी जुम्बा डांस किया तो किसी साइकिलिंग की। इस राहगीर कार्यक्रम काफी उत्साहपूर्वक मनाया गया। पुलिस की मानें तो इस राहगीर कार्यक्रम का खास मक़सद हैं आम लोगों को तनाव मुक्त बनाना हैं और पुलिस -जनता के बीच के फासले को खत्म करना हैं।
डीसीपी सेंट्रल भूपेंद्र सिंह का कहना हैं कि आज प्रात 6 बजे टाऊन पार्क सेक्टर -12 की सड़कों पर राहगीर कार्यक्रम की उत्साह पूर्वक शुरुआत की गई जिसमें शहर के अलग -अलग हिस्सों से आए सैकड़ों लोग शामिल हुए। उनका कहना हैं कि पहले दिन राहगीर कार्यक्रम में आए लोगों में से किसी ने योगा किया तो किसी ने डांस किया तो किसी ने नुक्कड़ सभा की, किसी ने जुम्बा डांस किए व कई लोगों ने पूरे मस्ती के साथ साइकिलिंग की। उनका कहना हैं कि इस कार्यक्रम में कोई भी राहगीर अपने कलाओं को प्रस्तुत कर सकता हैं और यह कार्यक्रम प्रति महीनें के प्रत्येक दूसरे और चौथे रविवार को आयोजित किया जाएगा।
डीसीपी सेंट्रल भूपेंद्र सिंह का कहना हैं कि आज प्रात 6 बजे टाऊन पार्क सेक्टर -12 की सड़कों पर राहगीर कार्यक्रम की उत्साह पूर्वक शुरुआत की गई जिसमें शहर के अलग -अलग हिस्सों से आए सैकड़ों लोग शामिल हुए। उनका कहना हैं कि पहले दिन राहगीर कार्यक्रम में आए लोगों में से किसी ने योगा किया तो किसी ने डांस किया तो किसी ने नुक्कड़ सभा की, किसी ने जुम्बा डांस किए व कई लोगों ने पूरे मस्ती के साथ साइकिलिंग की। उनका कहना हैं कि इस कार्यक्रम में कोई भी राहगीर अपने कलाओं को प्रस्तुत कर सकता हैं और यह कार्यक्रम प्रति महीनें के प्रत्येक दूसरे और चौथे रविवार को आयोजित किया जाएगा।
उनका कहना हैं कि उनका इस कार्यक्रम का मतलब हैं आम लोगों को तनाव मुक्त बनाना हैं एंव पुलिस व जनता के बीच के फासलें को ख़त्म करना हैं। वहीँ इस कर्यक्रम ट्रैफिक ताऊ ने वहां पर उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के बारे में अवगत करवाया जिससे आने वाले समय में सड़क हादसें में हो रहीं मृत्यु में कमी लाइ सकें। इस कार्यक्रम में डीसीपी सेंट्रल भूपेंद्र सिंह, राष्टीय कवि दिनेश रघुबंशी, फरीदाबाद रोटरी क्लब के प्रधान जगदीश सहदेव, रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेस के प्रधान बिजेंद्र यादव , रोटरी क्लब संस्कार के प्रधान संदीप सिंघल, सेंट्रल थाने का एसएचओ राजदीप मोर, ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र सिंह, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान रमेश डागर, जादूगर सीपी यादव के अलावा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।