अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल पुलिस ने एक्सिस बैक,पलवल में 95 लाख रुपये की दिनदहाडे डाका डालने के मामले में संलिप्त अंतर्राजीय गिरोह के पांच आरोपितों से रिमांड अवधि के दौरान लूटे गए रूपए में 19 लाख 68 हजार रूपए, वारदात में प्रयुक्त हथियार व गाडी बरामद किए हैं। इससे पहले पुलिस ने दो मोटर साइकिल, एक देशी कट्टा बरामद की गई थी। पुलिस कप्तान ने इस केस की खुलासा करने पर अपने टीम को 50000 रूपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने भी उनकी तो अपनी तरफ से इनाम देने की घोषणा की हैं।
पुलिस कप्तान दीपक गहलावत द्वारा गत 31 जुलाई 2021 को प्रैस वार्ता कर,जिला पलवल में एक्सिस बैंक में हुई 95 लाख रुपये की डकैती के मामले में संलिप्त 5 लड़कों को डकैती की योजना की तैयारी के सम्बंध में 1 पिस्टल, 2 देशी कटटा, 5 जिंदा कारतूस, 2 तलवार व एक कार स्कोडा व रंग काला नम्बर HR26BP 5490 सहित घेराबंदी कर धर दबोचा। जब आरोपितों से गहन पूछताछ के दौरान गत 14 जुलाई 2021 को दिन केदहाड़े एक्सिस बैंक, सेक्टर- 2, पलवल ब्रांच में हथियारों के बल पर डाका डालते हुए 95 लाख रूपए लूट की वारदात को अंजाम देने का खुलासा होने बारे जानकारी सांझा की गई थी।
उनका कहना हैं कि इस संबंध में आज जानकारी देते हुए उन्होनें कहा कि अपराध शाखा ने मामले में संलिप्त फरार आरोपित अजय राय, निवासी सैमरिया खुर्द थाना रैवलगंज जिला सारन बिहार हाल गुजैनी रतनलाल नगर, कानपुर उत्तरप्रदेश को गत 1 अगस्त -2021 को नोयडा उत्तरप्रदेश से अरेस्ट किया। इसके बाद अदालत के सम्मुख पेश कर 7 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिससे बैंक डकैती मामले में गहनता से पूछताछ जारी है। बैंक डकैती मामले में डकैती की योजना के तहत अरेस्ट पांचों अपराधियों को पेश अदालत कर के 5 दिन के रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि के दौरान वारदात में संलिप्त 8 अन्य आरोपितों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफतारी के लिए टीम गठित की गई हैं जिनके द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। फरार आरोपित जल्द ही पलवल पुलिस के शिकंजे में होगें।
अरेस्ट आरोपितों से रिमांड अवधि के दौरान बरामदगी विवरणः-
1. सुरज कुमार सिंह उर्फ सन्नी, निवासी अदलवाडी, हाजीपुर, थाना टाउन नगर हाजीपुर, जिला वैशाली, बिहार -आठ लाख अठासी हजार रूपए (8,88,000/-)
2. मनीष उर्फ ननकी, निवासी गांव पानापुर, वार्ड नं.15,थाना बिद्वोपुर जिला वैशाली, बिहार- एक लाख सत्तर हजार रुपये (1,70,000/-)
3. महेश कुमार उर्फ रौनक, निवासी वलवा कुवारी, वार्ड नं. 3, हाजीपुर , थाना सदर हाजीपुर, जिला वैशाली, बिहार- तीन लाख बीस हजार रुपये (3,20,000/-)
4. सौरभ कुमार, निवासी अकसार गंज, वार्ड नं. 2. हाजीपुर, थाना सदर हाजिपुर, जिला वैशाली, बिहार हाल किरायेदार सेक्टर- 78, सिक्का कारकी ग्रीन नंबर- 1302 ए टावर नम्बर- 30, नोयडा, उत्तर प्रदेश- तीन लाख पचास हजार रुपये(3,50,000/-) व कारr I10
DL4CAP -6949
5. इन्द्रजीत उर्फ कुन्दन, निवासी देगरी थाना देगरी, जिला वैशाली, बिहार- दो लाख चालीस हजार रुपये (2,40,000/-) एंव 1 देशी कट्टा।