अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ग्राहकों के पास पहुंचाने से पहले गैस सिलिंडरों से गैस चोरी करते हुए दो लोगों को सरन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने दोनों सप्लायरों के पास से 12 भरे हुए गैस सिलिंडरों को बरामद किए हैं। पुलिस की मानें तो दोनों सप्लायरों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 379, 420, 7 /10 /55 EC व एलपीजी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं।
पर्वतीय कॉलोनी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बिंदु गैस एजेंसी के सप्लायर गैस एजेंसी से बुक किए गैस सिलिंडर को ग्राहकों तक पहुँचाने से पहले ही उस सिलिंडरों में से 2 से 3 किलों गैस निकाल कर खाली सिलिंडरों में चोरी से भर लेता। उनका कहना हैं कि सूचना को उन्होनें गंभीरता लिया और विशेष टीम इन चोरों पकड़ने हेतु बनाई जिसमें खाद्य एंव आपुर्ति विभाग के निरीक्षक जितेंद्र मित्तल व एएफएसओ कर्मवीर यादव को शामिल किया गया। उनका कहना हैं कि इसके बाद दोनों सप्लायर को रंगे हाथो पकड़ने के लिए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापा मारा गया और वहां से दोनों को गैस सिलिंडर से गैस चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और उन्होनें मौके का वीडियो भी बना लिया। उनका कहना हैं कि पूछताछ में दोनों आरोपियों में से एक शख्स ने अपना नाम दिल्ली के मोड़बंद निवासी मूलचंद व दूसरे शख्स ने अपना नाम रामलाल यादव निवासी बिहार बताया हैं और इन दोनों के पास से 12 भरे हुए गैस सिलिंडरों को बरामद किया हैं सभी सिलिंडर इंडियन कम्पनी का हैं। उनका कहना हैं कि आरोपी मूल चंद व रामलाल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर , दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।