अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
हरियाणा, करनाल: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने शुक्रवार को करनाल के कर्ण स्टेडियम में खेलो हरियाणा 2021 का शुभारंभ किया। धनखड़ ने करनाल में आयोजित हो रही तीन खेल स्पर्धाओं के विजेता खिलाड़ियों को पार्टी की ओर से मुर्राह नस्ल की भैंस, स्कूटी और स्पोर्ट्स साइकिल ईनाम स्वरूप देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग में पुरुष व महिला वर्ग के टॉप कैटेगरी के विजेता खिलाड़ियों को मुर्राह नस्ल की एक-एक भैंस, टेबल टेनिस विजेताओं को एक-एक स्कूटी और फुटबॉल की दोनों चैंपियन टीमों के खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स साइकिल प्रोत्साहन स्वरूप भारतीय जनता पार्टी की ओर से दी जाएंगी।
धनखड़ ने कहा कि हरियाणा होनहार खिलाड़ियों, वीर सैनिकों और मेहनतकश किसानों की भूमि है। टोक्यो ओलंपिक में देश की ओर से 25 प्रतिशत भागीदारी हरियाणा के खिलाड़ियों की रही जबकि मेडल जीतने में हमारे खिलाड़ियों की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार ने खिलाड़ियों की तैयारी, भागीदारी और मैडल विजेताओं को नकद ईनाम और सम्मान देने के लिए सरकारी खजाने का मुंह खोला हुआ है। खिलाड़ी खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ दें, देश और प्रदेश का नाम विश्व पटल पर रोशन करें, हमारी सरकार खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य को संरक्षित रखने को संकल्पित है। हमारे सीएम कबड्ïडी और डिप्टी सीएम क्रिकेट के खिलाड़ी रहे हैंं। हमारे खेल मंत्री हॉकी के ओलंपियन रहे हैं। इससे हमारे खिलाड़ियों में नया आत्मविश्वास पैदा हुआ है। धनखड़ ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप आज से ही 2024 पेरिस ओलंपिक की तैयारी में जुट जाएं। पेरिस से विश्व विजेता बनकर वतन लौंटे, हम भी वर्ष 2024 में दिल्ली के एयरपोर्ट पर आपका विश्व विजेताओं की तरह स्वागत करेंगे। हम भी 2024 की तैयारी में जुटे हुए हैंं। धनखड़ ने भागीदार खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि दानवीर कर्ण की पवित्र धरा करनाल में आयोजित हो रही तीन खेल स्पर्धाओं नामत: बॉक्सिंग, फुटबॉल और टेबल टेनिस में भागीदारी कर रहे सभी 1232 महिला एवं पुरुष खिलाड़ी विश्व पटल पर हरियाणा का नाम रोशन करने का संकल्प लें। खेलो हरियाणा प्रतियोगिता में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें। खेल भावना को संजीदा रखें। डीसी निशांत यादव ने मुख्य अतिथि औम प्रकाश धनखड़ का स्वागत करते हुए बताया कि प्रशासन की ओर से खिलाड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है। तीन खेल स्पर्धाओं में कुल 1232 खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं। खेल विभाग के उपनिदेशक सत्यदेव मलिक ने खेलो हरियाणा के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विधायक रामकुमार कश्यप, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश राणा, जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, मेयर रेणु बाला गुप्ता, डॉ पवन सैनी, दलपत कादियान, नरेंद्र गोरसी,जगदेव पाढा, प्रशासन की ओर से डीसी निशांत यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, खेल विभाग के उपनिदेशक सत्यदेव मलिक सहित अन्य अधिकारी,खिलाड़ी,खेल प्रशंसक आदि मौजूद रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments