अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:सूरजकुंड थाना पुलिस ने आज दिल्ली सिविल डिफेंस कर्मी राबिया की हत्या के आरोपी निजामुद्दीन को दिल्ली पुलिस ने फरीदाबाद कोर्ट में पेश किया जहां से फरीदाबाद पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। फरीदाबाद पुलिस ने आरोपित को अदालत से अगले तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, आरोपी से रिमांड के दौरान पुलिस गहनता से पूछताछ की करेगी,और इसके निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई चाकू और अन्य सबूत को बरामद किया जाएगा। इस मुकदमा को नव नियुक्त पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने अब क्राइम ब्रांच, डीएलएफ को सौप दिया हैं,ताकि और सही से इस केस की जांच हो सकें।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गत 27 अगस्त 2021 को थाना सूरजकुंड में मृतका राबिया के पिता की सजिक अहमद ने शिकायत एवं दिल्ली पुलिस से मिली प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी निजामुद्दीन के खिलाफ हत्या की भारतीय दंड संहिता की धारा के अंतर्गत मुकदमा नंबर-533 दर्ज किया गया था। आरोपी ने गत 26 अगस्त- 2021 को शाम के लगभग 8 बजे के आसपास लड़की राबिया की चाकुओं से गोदकर पाली रोड पर स्थित झाड़ियों में हत्या कर दी थी। जिसने गत 27 अगस्त 2021 को दिल्ली पुलिस के समक्ष कालिंदी कुंज थाने में जाकर सरेंडर करते हुए कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी राबिया की सूरजकुंड एरिया में हत्या कर दी है। दिल्ली पुलिस से मिली सूचना पर थाना प्रबंधक सूरजकुंड अपनी टीम के साथ आरोपी द्वारा दिल्ली पुलिस को बताए गए घटनास्थल पर पहुंच कर निशानदेही की। साथ में मृतका राबिया के परिजनों को सूचित किया गया था। मौके पर की गई कानूनी कार्रवाई उपरांत मृतका राबिया का शव पोस्टमार्टम के लिए बी के हॉस्पिटल ले जाया गया। मृतका राबिया का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले किया गया था। उपरोक्त मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करके तिहाड़ जेल भेज दिया था ।थाना सूरजकुंड पुलिस द्वारा आरोपी को रिमांड पर लेने के लिए फरीदाबाद जिला अदालत में, आरोपी का प्रोडक्शन वारंट जारी करा कर तिहाड़ जेल भेजा गया था। आज आरोपी को दिल्ली पुलिस द्वारा फरीदाबाद की कोर्ट में पेश किया गया। अदालत से क्राइम ब्रांच डीएलएफ द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ के लिए 5 दिन का पुलिस रिमांड मांगा गया था। मगर अदालत ने आरोपी को 3 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया गया है।इस केस की तफ्तीश के लिए क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौंपा है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और एवं इस बारे में मीडिया को अवगत कराया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments